in

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायर पर कतर में बातचीत संभव: आज शाम खत्म हो रहा समझौता, आगे बढ़ाने पर बात हो सकती है Today World News

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायर पर कतर में बातचीत संभव:  आज शाम खत्म हो रहा समझौता, आगे बढ़ाने पर बात हो सकती है Today World News

[ad_1]

काबुल/इस्लामाबाद18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानिस्तान और पाकिस्तान जल्द ही कतर की राजधानी दोहा में बातचीत कर सकते हैं। यह जानकारी अफगान मीडिया टोलो न्यूज ने सरकारी सूत्रों के हवाले से दी है।

बातचीत के लिए अफगान प्रतिनिधिमंडल दोहा जाएगा और पाकिस्तानी पक्ष के साथ चर्चा करेगा। इस दौरान देशों के बीच हुए सीजफायर को आगे बढ़ाने पर बात हो सकती है।

अफगान प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद करेंगे। वहीं, पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ सुरक्षा और खुफिया अधिकारी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अब तक दोनों सरकारों ने वार्ता की तारीख या एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

दोनों देशों के बीच एक हफ्ते तक चले संघर्ष के बाद बुधवार शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर सहमति बनी थी। इसकी मियाद आज शाम खत्म हो रही है।

पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान में काबुल समेत कंधार पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।

पाकिस्तान ने बुधवार को अफगानिस्तान में काबुल समेत कंधार पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।

पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान

पाकिस्तान ने बुधवार दोपहर काबुल शहर के चौथे जिले में हवाई हमला किया। इसमें कई घर तबाह हो गए और एक स्कूल को भी भारी नुकसान पहुंचा। टोलो न्यूज के मुताबिक, यह हमला शाम करीब 3:44 बजे हुआ। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और आम लोगों में डर फैल गया।

हमले में पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ। इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और करीब 50 क्लासरूम हैं। सौभाग्य से हमले के समय छात्र घर जा चुके थे, इसलिए जनहानि नहीं हुई।

स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा,

QuoteImage

आज जब बच्चे और उनके परिवार लौटे और स्कूल की हालत देखी, तो कई की आंखों में आंसू थे। यह एक शैक्षणिक स्थान है, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। इस स्कूल का क्या कसूर था?

QuoteImage

तालिबान ने ड्रोन हमले करने का आरोप लगाया

तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर दो ड्रोन हमले किए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जाद्रान के मुताबिक, ड्रोन ने एक घर और बाजार को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हैं।

UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की।

पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गुरुवार को कहा है कि तालिबान के फैसले दिल्ली में लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया।

जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा,

QuoteImage

मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है।

QuoteImage

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं।

अफगानिस्तान में दो TTP गुट साथ आए

अफगानिस्तान में टीटीपी के दो गुटों ने पाकिस्तान के खिलाफ एक होने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने घोषणा की है कि इसके दो समूह एक हो रहे हैं।

इनमें से एक का नेतृत्व कुर्रम जिले के मुफ्ती अब्दुर रहमान कर रहे हैं, और दूसरा खैबर जिले की तिराह घाटी के कमांडर शेर खान हैं। इन दोनों कमांडरों ने टीटीपी के तरफ वफादारी की खसम खाई है।

————————

ये खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट तक ले गए तालिबान लड़ाके:संघर्ष में जीत के तौर पर दिखाया; अफगान नागरिक बोले- PAK को मुंहतोड़ जवाब देंगे

अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाया। BBC के पत्रकार दाउद जुनबिश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें तालिबान लड़ाके पाक सैनिकों की पैंट और हथियार बीच चौराहे पर दिखाते नजर आए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच सीजफायर पर कतर में बातचीत संभव: आज शाम खत्म हो रहा समझौता, आगे बढ़ाने पर बात हो सकती है

Indian convict among criminals arrested by ICE amid U.S. shutdown Today World News

Indian convict among criminals arrested by ICE amid U.S. shutdown Today World News

हरियाणा से राजस्थान के शुरू हुई 3 स्पेशल ट्रेन:  भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव, केवल अक्टूबर माह में मिलेगा फायदा – Panchkula News Chandigarh News Updates

हरियाणा से राजस्थान के शुरू हुई 3 स्पेशल ट्रेन: भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव, केवल अक्टूबर माह में मिलेगा फायदा – Panchkula News Chandigarh News Updates