[ad_1]
पाकिस्तानी सेना ने हाईजैक की गई ट्रेन को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाया
क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक ट्रेन पर कब्जा कर बंधक बनाए गए 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बलों के चार जवानों की हत्या कर दी। सेना के एक जनरल ने बुधवार को यह जानकारी दी। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने टीवी चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर मौजूद सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया है। लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ ने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित छुड़ाकर आज (बुधवार) शाम को अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।’’
सरकार ने नहीं की टिप्पणी
आतंकियों ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के एक सुदूर इलाके में एक सुरंग में लगभग 450 लोगों को ले जा रही ट्रेन पर हमला कर दिया था। बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बताया कि अगर पाकिस्तानी अधिकारी जेल में बंद उनके सहयोगियों को रिहा करने के लिए राजी हो जाते तो बलूच विद्रोही यात्रियों को रिहा करने के लिए तैयार थे। सरकार की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने क्या किया?
इससे पहले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना की आक्रामकता का करारा जवाब दिया था। बलूच विद्रोहियों ने 50 और बंधकों की हत्या कर दी थी। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा था कि जब तक सभी यात्रियों को बचा नहीं लिया जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा।
बीएलए ने हाईजैक की थी ट्रेन
अमेरिका ने क्या कहा?
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने ट्रेन पर हमले और यात्रियों को बंधक बनाने की घटना की कड़ी निंदा की। दूतावास ने कहा, “हम पीड़ितों, उनके परिवारों और इस भयावह कृत्य से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पाकिस्तानी लोग हिंसा और भय से मुक्त जीवन जीने के हकदार हैं।” दूतावास के मुताबिक, “हम इस कठिन समय में पाकिस्तान के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” पेशावर रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी तारिक महमूद ने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। (एपी)
यह भी पढ़ें:
Pakistan Train Hijack: यात्रियों ने सुनाई आपबीती, बोले ‘कयामत जैसा खौफनाक था मंजर’
[ad_2]
पाकिस्तानी सेना ने बलूच विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाई ट्रेन, जानें लेटेस्ट अपडेट – India TV Hindi