in

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को आंख मारी: इमरान खान को लेकर सवाल पूछा था; लोग बोले- ये देश मजाक बन चुका है Today World News

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को आंख मारी:  इमरान खान को लेकर सवाल पूछा था; लोग बोले- ये देश मजाक बन चुका है Today World News

[ad_1]

इस्लामाबाद3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला पत्रकार ने सेना के प्रवक्ता से पूछा था कि क्या इमरान खान पर कोई नई कार्रवाई हो सकती है।

पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक महिला पत्रकार को आंख मारी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्रकार अब्सा कोमान ने चौधरी से पूछा था कि इमरान खान पर लगाए जा रहे आरोप जैसे राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा, एंटी-स्टेट और दिल्ली के इशारों पर काम करना पहले के आरोपों से कैसे अलग हैं और क्या आगे कोई नई कार्रवाई की उम्मीद है।

इस पर चौधरी ने तंज करते हुए कहा- एक चौथा पॉइंट जोड़ लें, वह (इमरान खान) एक जेहनी मरीज भी हैं। यह कहते हुए उन्होंने मुस्कराकर पत्रकार को आंख मारी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई।

एक यूजर ने X पर लिखा कि यह सब कैमरे के सामने हो रहा है। पाकिस्तान में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। एक अन्य यूजर ने कहा कि ये देश मजाक बन चुका है।

चौधरी ने इमरान खान को आत्ममुग्ध बताया

चौधरी ने कुछ दिन पहले भी इमरान खान पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘नारसिसिस्ट’ (आत्ममुग्ध) कहा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान खान को लगता है कि है अगर वे सत्ता में नहीं हैं तो कुछ भी मौजूद नहीं रहना चाहिए।

चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि जेल में इमरान खान से मिलने वाले लोग सेना के खिलाफ नफरत भड़काने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान की सेना और जनता के बीच दरार पैदा नहीं करने दी जाएगी, क्योंकि संविधान में अधिकारों के साथ सीमाएं भी होती हैं खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में।

चौधरी का यह बयान तब आया जब इमरान खान ने सोशल मीडिया पर जनरल मुनीर को मानसिक तौर पर अस्थिर बताया था। इमरान ने कहा था कि मुनीर पाकिस्तान में संविधान और कानून की पूरी तरह तबाही करने की कोशिश कर रहे हैं।

महिलाओं से पहले भी छेड़छाड़ कर चुके हैं पाकिस्तानी नेता

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के किसी अधिकारी या नेता पब्लिक प्लेटफॉर्म पर इस तरह की हरकत की हो। 13 साल पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का भी ऐसा एक वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि उस वक्त तक गिलानी पाकिस्तान के पीएम नहीं बने थे।

इस वीडियो में यूसुफ रजा गिलानी एक महिला पत्रकार शिरी रहमान के साथ रैली के दौरान छेड़छाड़ करते नजर आए थे। हालांकि गिलानी और शिरी रहमान दोनों ने इस वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन इसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

यूसुफ रजा गिलानी पर आरोप था कि उन्होंने महिला पत्रकार को गलत तरीके से छुआ था।

यूसुफ रजा गिलानी पर आरोप था कि उन्होंने महिला पत्रकार को गलत तरीके से छुआ था।

इमरान खुद भी स्कैंडल में फंस चुके हैं

इमरान खान खुद भी इस तरह के स्कैंडल में फंस चुके हैं। तीन साल पहले एक महिला पार्टी वर्कर से बात करते हुए उनका कथित ऑडियो टैप वायरल हुआ था। आरोप है कि इसमें वे अश्लील बात कर रहे थे और महिला से मिलने के लिए कह रहे थे। यह ऑडियो दो हिस्सों में था।

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इन ऑडियो टैप्स को तब रिकॉर्ड किया गया था, जब इमरान प्रधानमंत्री थे। जबकि एक ऑडियो के बारे में दावा किया गया था है कि यह प्राइम मिनिस्टर ऑफिस का था। उनकी पार्टी ने इन ऑडियो टैप्स को फर्जी बताया था।

—————-

यह खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान को 12 राज्यों में बांटने की तैयारी:शहबाज के मंत्री बोले- छोटे प्रांतों से शासन बेहतर होगा; बिलावल भुट्टो की पार्टी विरोध में

पाकिस्तान के चारों प्रांतों को 12 हिस्सों में बांटने की तैयारी चल रही है। देश के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा है कि देश में छोटे-छोटे प्रांत बनना अब तय है। उनका कहना है कि इससे शासन बेहतर होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने महिला पत्रकार को आंख मारी: इमरान खान को लेकर सवाल पूछा था; लोग बोले- ये देश मजाक बन चुका है

2025 में भारत के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा किन बीमारियों को किया सर्च? देखें पूरी लिस्ट Health Updates

2025 में भारत के लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा किन बीमारियों को किया सर्च? देखें पूरी लिस्ट Health Updates

रोहतक पुलिस को बड़ी सफलता: कुख्यात अपराधी मोहित एनकाउंटर में घायल, हथियार बरामद  Latest Haryana News

रोहतक पुलिस को बड़ी सफलता: कुख्यात अपराधी मोहित एनकाउंटर में घायल, हथियार बरामद Latest Haryana News