in

पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैनिक ने शरीफ सरकार को लगाई लताड़, असीम मुनीर को कहा ‘साइको’ Today World News

पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैनिक ने शरीफ सरकार को लगाई लताड़, असीम मुनीर को कहा ‘साइको’ Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE
पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर असीम मुनीर (L) पाकिस्तानी पूर्व सैनिक आदिल राजा (R)

इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व सैनिक का गुस्सा फूट पड़ा है। इस पूर्व सैनिक का नाम आदिल राजा है। राजा ने पाकिस्तानी सरकार की जमकर आलोचना की है। पूर्व सैनिक का कहना है कि सरकार सोशल मीडिया का उपयोग कर घरेलू असंतोष को दबा रही है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “विशेष सॉफ्टवेयर और ट्रोल फैक्ट्रियां काम कर रही हैं, साथ ही पीटीआई समर्थक खेमे के दल-बदलू और कुछ मशहूर ब्लॉगर भी लोगों की धारणा को प्रभावित करने के लिए काम कर रहे हैं।”

‘असीम मुनीर को हटाओ’

पूर्व सैनिक आदिल राजा पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर असीम मुनीर पर भी तीखा हमला किया। राजा ने कहा कि मुनीर ने ही पहलगाम आतंकवादी हमले का आदेश दिया है। उन्होंने कहा, “मुनीर को हटाया जाना चाहिए और क्षेत्र में तबाही को रोकने के लिए उनके कई अपराधों के लिए सैन्य अदालतों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।” पूर्व सैनिक ने आगे कहा, “असीम मुनीर तनाव बढ़ने के दौरान भारत को जवाब देने में बुरी तरह विफल रहे। पाकिस्तान को बचाने के लिए, असीम मुनीर को हटाओ!”

असीम मुनीर पर भड़के राजा

आदिल राजा ने एक अन्य पोस्ट में यहां तक कह दिया कि जब आप जंग के बीच हों तो तब तक शांति की बात ना करें जब तक आपका दुश्मन आत्मसमर्पण ना कर दे। यह आपके लिए एक संदेश है, मनोरोगी असीम मुनीर, आपके कार्य पाकिस्तान के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत के हमले में एक अधिकारी (कैप्टन) और पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक मारे गए हैं।

नाकाम किया गया पाकिस्तान का हमला

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारतीय सशस्त्र बलों ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में पाकिस्तानी हमलों के कई प्रयासों को विफल कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया था।

यह भी पढ़ें:

निकल गई गीदड़भभकी! आतंकी अड्डे ध्वस्त, एयर डिफेंस फुस्स; बदल गए भारत को धमकी देने वाले ख्वाजा आसिफ के सुर

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने मचाई तबाही, पाकिस्तान के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को किया गया ध्वस्त

Latest World News



[ad_2]
पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैनिक ने शरीफ सरकार को लगाई लताड़, असीम मुनीर को कहा ‘साइको’

India Pakistan Dispute: भारत का एक और बड़ा एक्शन, OTT कंटेंट के साथ बैन कर दी ये चीजे Today Tech News

India Pakistan Dispute: भारत का एक और बड़ा एक्शन, OTT कंटेंट के साथ बैन कर दी ये चीजे Today Tech News

हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर CM सैनी बोले:  पंजाब सरकार न संविधान मानती, न संवैधानिक संस्थाओं को; HC का फैसला न मानना दुर्भाग्यपूर्ण – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा-पंजाब जल विवाद पर CM सैनी बोले: पंजाब सरकार न संविधान मानती, न संवैधानिक संस्थाओं को; HC का फैसला न मानना दुर्भाग्यपूर्ण – Haryana News Chandigarh News Updates