[ad_1]
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (L) अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस (R)
India Pakistan Tension: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का हाल ही में एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने इस बात को माना था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। आसिफ ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान पिछले तीन दशकों से अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए यह गंदा काम करते आ रहा है। इस बयान पर जब अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने सवाल को ही टाल दिया।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने क्या कहा?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से जुड़े सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा “विदेश मंत्री दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। हम उस क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं। सिर्फ विदेश मंत्री स्तर पर ही नहीं, बल्कि कई स्तरों पर। हम निश्चित रूप से सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। दुनिया इस पर नजर रख रही है, लेकिन मेरे पास इस संबंध में कोई अतिरिक्त विवरण नहीं है।”
ख्वाजा आसिफ को कुछ पता भी है?
हाल ही में ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा था कि अमेरिका किसी का पक्ष नहीं ले रहा है। लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की बात से साफ हो गया है कि ख्वाजा आसिफ का जानकारी कितनी कम है। टैमी ब्रूस ने साफ कहा है कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं।
बयान ने पलटे ख्वाजा आसिफ
इससे पहले ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत के साथ जंग निश्चित है। जंग को लेकर दिए इस बयान के बाद ख्वाजा आसिफ ने पलटी मार ली थी। ख्वाजा आसिफ ने बाद में कहा कि उन्होंने इसकी संभावना जताई थी। यह नहीं कहा था कि जंग होने वाली है। हालांकि, उन्होंने यह माना था हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बीच बॉर्डर पर इस समय तनाव चरम पर है।
यह भी पढ़ें:
जानें किसने कहा विनाशकारी होगा भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव, बर्दाश्त नहीं कर सकती दुनिया
अब मरियम नवाज ने भी अलापा परमाणु राग, पाकिस्तानियों से कहा ‘घबराने की जरूरत नहीं’
[ad_2]
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की फिर हुई किरकिरी! जानें हुआ क्या है