in

पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद की मौत: ऑस्ट्रेलियाई क्लब मैच के समय मैदान पर गिरे; 41.7 डिग्री सेल्सियस पर 40 ओवर फील्डिंग की थी Today Sports News

पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद की मौत:  ऑस्ट्रेलियाई क्लब मैच के समय मैदान पर गिरे; 41.7 डिग्री सेल्सियस पर 40 ओवर फील्डिंग की थी Today Sports News
#

[ad_1]

एडिलेड10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्‍तान मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान क्लब क्रिकेट खेलते थे।

ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मौत हो गई। एडिलेड में हुई इस घटना में ऑस्‍ट्रेलियाई क्लब क्रिकेटर जुनैद की उम्र 40 साल थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मौत तेज गर्मी की वजह से हुई।

शनिवार 15 मार्च को कॉनकॉर्डिया कॉलेज में प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस और ओल्ड कॉनकॉर्डियंस के बीच मैच खेला जा रहा था। जुनैद ओल्ड कॉनकॉर्डियंस की तरफ से खेल रहे थे। मुकाबले के समय तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस था।

बेहोश होकर मैदान पर गिरे रोजे पर रहे जुनैद ने गर्मी में करीब 40 ओवर फील्डिंग की। मैच के समय शाम 4 बजे के करीब उनकी तबीयत खराब हुई और वे बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका।

जुनैद ने ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए करीब 7 ओवर बल्लेबाजी भी की थी। इस दौरान वे 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

#
जुनैद 2013 में पाकिस्तान से एडिलेड आए थे।

जुनैद 2013 में पाकिस्तान से एडिलेड आए थे।

जुनैद रमजान के दौरान रोजे पर थे जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे, लेकिन उन्होंने पूरे दिन पानी पिया। क्योंकि इस्लामिक नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है।

स्टार सदस्य की मौत से दुखी हैं: क्लब जुनैद के क्रिकेट क्लब ने दुख जताते हुए कहा, ‘हम अपने एक स्टार सदस्य की मौत से बहुत दुखी हैं। मैच के दौरान अचानक उन्‍हें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या हुई। पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्‍हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।’

रिपोर्ट के अनुसार जुनैद टेक सेक्‍टर में काम करने के लिए 2013 में पाकिस्तान से एडिलेड आए थे। उनका क्रिकेट से काफी लगाव था और वह ऑस्‍ट्रेलिया में स्‍थानीय क्‍लब के लिए क्रिकेट खेलते थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद की मौत: ऑस्ट्रेलियाई क्लब मैच के समय मैदान पर गिरे; 41.7 डिग्री सेल्सियस पर 40 ओवर फील्डिंग की थी

IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, PBKS कप्तान ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए Today Sports News

IPL 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का छलका दर्द, PBKS कप्तान ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए Today Sports News

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1131 और निफ्टी 50 में 326 अंकों की उछाल – India TV Hindi Business News & Hub

शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1131 और निफ्टी 50 में 326 अंकों की उछाल – India TV Hindi Business News & Hub