in

पाकिस्तानी पत्रकार ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, PM मोदी को लेकर कही ये बात Politics & News

पाकिस्तानी पत्रकार ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, PM मोदी को लेकर कही ये बात Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
पाकिस्तानी पत्रकार

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हो गया है। लेकिन जब ये तनाव चल रहा था, उस वक्त पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कई झूठ फैलाए। अपने वर्चस्व को कायम दिखाने के लिए पाकिस्तान ने भारत के कई हथियारों को नष्ट करने का दावा किया, लेकिन ये दावे खोखले निकले। अब खुद एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पाकिस्तान की पोल खोली है और अपने देश से कुछ सवाल पूछे हैं। इस पाक पत्रकार ने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने तो सब कुछ हासिल कर लिया।

पाक पत्रकार ने क्या कहा?

पाक पत्रकार ने पाकिस्तान से सवाल करते हुए कहा, ‘मैं आपको दिखा देता हूं, तस्वीर दिखाता हूं आपको, ये आपको नजर आ रहे हैं मोदी। ये आपको मेरे लेफ्ट शोल्डर के ऊपर S400 मिसाइल नजर आ रहा है। उसका एक सेटअप। ये हमने दावा किया कि हमने ये दो तबाह किए हैं।’

यहां पाकिस्तानी पत्रकार पाक सरकार को ये बताना चाहता है कि तुमने तो S-400 को तबाह करने का दावा किया था लेकिन यहां तो S-400 बिल्कुल सही दिख रहा है। बता दें कि S-400 भारत का मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसने पाकिस्तान को तनाव के दौरान सबक सिखाया था।

पाक पत्रकार ने कहा, ‘उधमपुर की बेस पर जाकर ये (पीएम मोदी) खिताब (भाषण) कर रहे हैं और देखिए दुनिया को दिखाने के लिए पीछे S400 खड़ा किया है और हमनें (पाकिस्तान) इसी बेस पर S-400 की तबाही का दावा किया था। पीएम मोदी ने वहीं S-400 अपने  पीछे खड़ा किया हुआ है और कह रहे हैं कि ये देखो मेरे पीछे सही सलामत खड़ा है और देखो मैं बात कर रहा हूं अपने लोगों से, वो पूरे जेस्चर दे रहे हैं। और यहां (पाकिस्तान) हम कह रहे हैं हम जीत गए।’

पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

पाक पत्रकार ने कहा, ‘पीएम मोदी ने तो सब कुछ हासिल कर लिया। आपका (पाकिस्तान) पानी उन्होंने बंद कर दिया। आपके 50 बंदे उन्होंने (भारतीय सेना) मार दिए। हम कौन सा जीत गए भाई? 1971 के बाद ऐसा हुआ है कि भारत हमारे हर शहर, हर बेस तक पहुंचने में कामयाब हुआ और PM मोदी अपनी फौज से बात करके कह रहे हैं कि पाकिस्तान को हमने ये सबक दे दिया है कि तुम्हारा कोई भी कोना अब महफूज नहीं है। क्या ये है हमारी जीत?’ 

Latest India News



[ad_2]
पाकिस्तानी पत्रकार ने खोली अपनी ही सरकार की पोल, PM मोदी को लेकर कही ये बात

कीबोर्ड की F और J पर बनी छोटी लाइनें क्या है, क्यों बनी होती है? जान लीजिए काम आएगा Today Tech News

कीबोर्ड की F और J पर बनी छोटी लाइनें क्या है, क्यों बनी होती है? जान लीजिए काम आएगा Today Tech News

अब POK भी हमारा होगा… अंबाला में तिरंगा यात्रा, लोग बोले- यह नया भारत… Haryana News & Updates

अब POK भी हमारा होगा… अंबाला में तिरंगा यात्रा, लोग बोले- यह नया भारत… Haryana News & Updates