in

पाकिस्तानी डॉन का दावा-सिद्दीकी को मारने वाला मैंने भगाया: गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर ऐसा किया, वह जान भी मांगेगा तो दूंगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

पाकिस्तानी डॉन का दावा-सिद्दीकी को मारने वाला मैंने भगाया:  गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर ऐसा किया, वह जान भी मांगेगा तो दूंगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी। इसने वीडियो जारी कर जीशान को विदेश भगाने में मदद करने की जिम्मेदारी ली।

#

मुंबई में NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्‌टी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रहा है कि “मैंने ही हत्या के मुख्य आरोपी जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल की विदेश भगाने में मदद की। ऐसा गैंगस्टर लॉरेंस के

.

डॉन शहजाद भट्‌टी ने ये भी कहा कि “लॉरेंस मेरा छोटा भाई है। वह जान भी मांगेगा तो दे दूंगा। लॉरेंस जैसे भाई के लिए मैं हमेशा खड़ा हूं।” ये वीडियो 2 मिनट 25 सेकेंड का है।

शहजाद भट्‌टी पाकिस्तान में बैठे माफिया डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड है। बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर मुख्य आरोपी जीशान खुद भी वीडियो जारी कर पाकिस्तानी डॉन से अपने संबंध कबूल कर चुका है।

अब पढ़िए शहजाद भट्टी की 6 बड़ी बातें…

1. पासपोर्ट होता तो मुझे पाकिस्तान की सरकार ले जाती शहजाद भट्टी ने कहा- मेरा ये संदेश भारतीयों के लिए है। पहली बात तो मैं यह क्लियर करना चाहता हूं कि मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट नहीं है। अगर मेरे पास होता और जितने मुझ पर इल्जाम हैं, उन्हें देखते हुए पाकिस्तान की सरकार मुझे कब की वापस ले जाती।

2. मुझे नहीं पता उसने क्या किया, बस वो मेरा दोस्त है दूसरी बात यह है कि हां मैंने जीशान की मदद की है। मुझे नहीं पता उसने क्या किया और क्या नहीं किया। मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो मेरा दोस्त है। मुझे उसकी मदद करनी थी और मैंने की। उसने मुझसे कहा कि भट्टी भाई मेरी मदद कर दो, तो मैंने कर दी। अब किसी को मेरा जो करना हो, वो कर ले। मैंने उसकी मदद की है और मैं खुलकर कहता हूं।

3. लॉरेंस के पास हथियार सिर्फ पाकिस्तान से नहीं आते भट्टी ने कहा कि भारत में कहा जाता है कि लॉरेंस के पास पाकिस्तान से हथियार आते हैं, तो मैं बताना चाहूंगा कि सिर्फ पाकिस्तान से ही हथियार नहीं आते। देखो इस वक्त मैं किसी विदेशी धरती पर हूं और मेरे पास हथियार हैं। हथियार किसी एक जगह से नहीं आते। हर जगह पर पाकिस्तान को नहीं लाना चाहिए।

विदेश में छिपे भट्टी का नया पासपोर्ट। इसे दिखाकर उसने दावा किया है कि वह पाकिस्तान में नहीं रहता।

विदेश में छिपे भट्टी का नया पासपोर्ट। इसे दिखाकर उसने दावा किया है कि वह पाकिस्तान में नहीं रहता।

4. भाई ही नहीं मेरा दोस्त भी है लॉरेंस बाकी बात रही लॉरेंस की तो मैं खुलेआम कहता हूं कि लॉरेंस मेरा भाई ही नहीं मेरा दोस्त भी है। लॉरेंस भाई मुश्किल टाइम में जब भी आवाज देगा, मैं हाजिर हो जाऊंगा। मैं खबरों और अन्य किसी दबाव में लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोड़ सकता।

5. मुझे मारने से पहले मेरे 300 से 400 भाइयों को मारना होगा मेरी गर्दन भी कट जाएगी तो भी मैं लॉरेंस के साथ दोस्ती नहीं तोड़ूंगा। जिसने मेरा जो करना है वो करके देख ले। अगर मुझे मारना है तो पहले विदेश में बैठे मेरे 300 से 400 भाइयों को मारना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर एक भी बच गया तो मुझे मारने वालों में से एक भी नहीं बचेगा।

वीडियो में जीशान ने भारत छोड़ने का किया था दावा कुछ दिन पहले जीशान अख्तर का वीडियो सामने आया था। इसमें उसने दावा किया था कि मैं जीशान बोल रहा हूं। भारत में मुझ पर बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने के आरोप सहित कई केस चल रहे हैं। इन सारे केसों में मेरा साथ दिया है शहजाद भट्टी भाई ने।

उसने कहा कि शहजाद भट्टी ने मुझे भारत से निकाला और मुझे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इस वक्त मैं एशिया से बहुत दूर हूं। कोई भी व्यक्ति अगर हमारे भाइयों को कुछ कहेगा या फिर उन्हें तंग करेगा तो वह अपना विचार कर ले। मैं अपने दुश्मनों को चेतावनी देता हूं कि जितने मर्जी सुरक्षाकर्मी रख लो सिक्योरिटी काम नहीं आएगी।

जीशान मूल रूप से जालंधर के नकोदर का रहने वाला है।

जीशान मूल रूप से जालंधर के नकोदर का रहने वाला है।

कैसे लॉरेंस गैंग से जुड़ा जीशान जीशान जालंधर में नकोदर के शंकर गांव का रहने वाला है। वह पत्थर (मार्बल) लगाने का काम करता था। जीशान टारगेट किलिंग, हत्या, डकैती सहित 9 मामलों में वांटेड है। 7 जून 2024 में जीशान जेल से बाहर आया था। जेल में ही उसकी मुलाकात लॉरेंस गैंग के शूटर विक्रम बराड़ से हुई। उसके जरिए वह लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ा। जीशान पिता के हुए अपमान का बदला लेने के लिए क्रिमिनल बना। यह बात उसने पंजाब पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में कबूल की थी।

पहली हत्या तरनतारन में की थी जीशान ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर विक्रम बराड़ के कहने पर सौरभ महाकाल के साथ तरनतारन में पहली हत्या की थी। सौरभ महाकाल वही व्यक्ति है, जो सलमान खान के घर धमकी भरा पत्र फेंकने और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हथियार मुहैया करने से लेकर उन्हें रहने के लिए जगह मुहैया करवाने में शामिल था।

बाबा सिद्दीकी को मारी थी 6 गोलियां 12 अक्तूबर 2024 को रात साढ़े 9 बजे मुंबई के बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल पर बाबा सिद्दीकी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी को 6 गोलियां मारी गई थीं। 2 गोली सिद्दीकी के पेट पर और एक सीने में लगी। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस इस मामले में उत्तर प्रदेश के बहराइच के रहने वाले हरीश कुमार, कैथल (हरियाणा) के गुरमैल बलजीत सिंह, बहराइच (उत्तर प्रदेश) के धर्मराज कश्यप और पुणे (महाराष्ट्र) के रहने वाले प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर चुकी है।

मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। बाबा सिद्दीकी रियल एस्टेट बिजनेस से भी जुड़े थे। हालांकि, वह पॉलिटिक्स और बिजनेस से ज्यादा बॉलीवुड कनेक्शन की वजह से फेमस रहे।

———————————-

ये खबर भी पढ़ें…

बाबा सिद्दीकी मर्डर का आरोपी जीशान विदेश भागा, बोला- पाकिस्तानी डॉन ने भारत से निकाला

मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक जीशान अख्तर उर्फ जैसी पूरेवाल विदेश भाग गया है। जीशान अख्तर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह दावा कर रहा है कि वह एशिया छोड़ चुका है। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
पाकिस्तानी डॉन का दावा-सिद्दीकी को मारने वाला मैंने भगाया: गैंगस्टर लॉरेंस के कहने पर ऐसा किया, वह जान भी मांगेगा तो दूंगा – Jalandhar News

#
VIDEO : दादरी में निपुण योजना कार्य का किया आकलन, शिक्षकों को दिए निर्देश  Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में निपुण योजना कार्य का किया आकलन, शिक्षकों को दिए निर्देश Latest Haryana News

Chandigarh: सीबीआई ने बर्कले रियल टेक, गोदरेज एस्टेट डेवलपर्स और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया Chandigarh News Updates

Chandigarh: सीबीआई ने बर्कले रियल टेक, गोदरेज एस्टेट डेवलपर्स और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया Chandigarh News Updates