in

पाकिस्तानी जासूसी कांडः हरियाणा के नूंह से एक और युवा वकील गिरफ्तार, अब तक 7 गद्दार पकड़े गए Haryana News & Updates

पाकिस्तानी जासूसी कांडः हरियाणा के नूंह से एक और युवा वकील गिरफ्तार, अब तक 7 गद्दार पकड़े गए Haryana News & Updates

[ad_1]

मेवात. हरियाणा के मेवात क्षेत्र में चल रहे बड़े पाकिस्तानी जासूसी और टेरर फंडिंग मामले में पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सातवीं गिरफ्तारी की है. अब गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तावडू उपमंडल के गांव भंगवो निवासी युवा वकील नयूब पुत्र जफरुद्दीन के रूप में हुई है. एसआईटी के एक अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार नयूब को तीन दिन पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. लंबी पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जल्द ही अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. आरोप है कि नयूब इस मामले के मुख्य आरोपी और पहले गिरफ्तार युवा वकील रिजवान (खरखड़ी निवासी) का करीबी सहयोगी था. दोनों गुरुग्राम कोर्ट में साथ प्रैक्टिस करते थे. नयूब रिजवान के साथ हवाला और टेरर फंडिंग के लेन-देन में सक्रिय था और पंजाब कई बार साथ गया था.
गौरतलब है कि इस मामले में अब तक कुल सात गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें पांच आरोपी पंजाब जालंधर और अमृतसर के हैं, जबकि दो मेवात के वकील हैं. मेवात से इस साल पाक जासूसी के आरोप में यह चौथी गिरफ्तारी हुई है. गत मई 2025 में तावडू के गांव कांगरका से तारीफ को गिरफ्तार किया. इसके बाद नगीना क्षेत्र के गांव राजाका से अरमान, फिर खरखड़ी से वकील रिजवान टेरर फंडिंग और हवाला केस में गिरफ्तार किया गया तो अब भंगवो से वकील नयूब को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेवात से जासूसी कांड में गिरफ्तारियों से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का दावा है कि अभी जांच जारी है और रिमांड के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

हरियाणा से और भी हुए थे गिरफ्तार

गौरतलब है कि पाकिस्तान के जासूसी कांड में हरियाणा से इससे पहले, कैथल, हिसार और पानीपत से गिरफ्तारियां हुई थी. इस मामले में हिसार से यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अब भी जेल में है. इस पूरे कांड़ के तार हिमाचल, हरियाणा और पंजाब से जुड़े थे. हिमाचल के कांगड़ा से भी युवक को अरेस्ट किया गया था.

[ad_2]

चंडीगढ़ में घटेंगे सोलर यूजर चार्ज: 6229 सरकारी मकानों में रहने वालों को मिलेगी राहत, कमेटी गठित Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में घटेंगे सोलर यूजर चार्ज: 6229 सरकारी मकानों में रहने वालों को मिलेगी राहत, कमेटी गठित Chandigarh News Updates

छुट्टी के दिन कैसे बढ़ाएं अपने चेहरे का ग्लो, संडे आने से पहले बना लें यह रूटीन Health Updates

छुट्टी के दिन कैसे बढ़ाएं अपने चेहरे का ग्लो, संडे आने से पहले बना लें यह रूटीन Health Updates