in

पाकिस्तानी गेंदबाज हसन बोले- फैंस को एंटरटेनमेंट पसंद: अगर हम PSL में अच्छा खेले तो वे IPL देखना बंद कर देंगे Today Sports News

पाकिस्तानी गेंदबाज हसन बोले- फैंस को एंटरटेनमेंट पसंद:  अगर हम PSL में अच्छा खेले तो वे IPL देखना बंद कर देंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हसन अली ने अभी तक कुल 51 टी-20 मैच खेलें है।

पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली ने दावा किया है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेट लीग में उनके खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, तो उन्हें देखने के लिए फैंस इंडियन प्रीमियर लीग छोड़ देंगे।

30 साल के मीडियम फास्ट बॉलर पाकिस्तान क्रिकेट लीग (PSL) शुरू होने से पहले जियो TV से बात कर रहे थे। उन्होंने PSL के भारतीय लीग IPL से क्लैश के सवाल पर कहा- ‘फैंस ऐसे टूर्नामेंट देखते हैं, जहां मनोरंजन के साथ अच्छा क्रिकेट होता है। अगर हम PSL में अच्छा खेलते हैं, तो दर्शक हमें देखने के लिए IPL छोड़ देंगे।’

पाकिस्तान के इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण PSL की शुरुआत 11 अप्रैल से हो रही है। इसी समय भारत में IPL चल रहा है। आमतौर पर PSL का आयोजन फरवरी-मार्च के बीच होता है।

हसन अली ने कहा-

QuoteImage

अगर पाकिस्तान की नेशनल टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी तो उसका सकारात्मक असर PSL पर भी पड़ेगा। टीम के बुरे परफॉरमेंस के कारण लीग की इमेज डाउन हो जाती है।

QuoteImage

हसन अली का PSL करियर हसन अली ने अभी तक PSL में कुल 82 मैच खेलें है। जिसमें उन्होंने 8.03 की इकॉनमी से 108 विकेट झटके हैं। अपने PSL करियर में वो पेशावर जाल्मी, इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।

PSL के बारे में जानिए PSL भारतीय लीग IPL के जैसा टी-20 टूर्नामेंट है। इस साल टूर्नामेंट का 10वां सीजन होगा। टूर्नामेंट चार शहरों कराची, मुल्तान, रावलपिंडी और लाहौर में आयोजित होगा। इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। हसन इसमें कराची किंग्स की तरफ से खेलेंगे। यह टूर्नामेंट पिछले साल इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था। उससे पहले के दोनों सीजन लाहौर कलंदर्स ने जीते थे। इस सीजन में खेलने वाली टीमों में इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर जाल्मी, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस शामिल हैं।

————————————-

स्पोर्ट्स की ये खबर ही पढ़ें-

धोनी का तूफानी अंदाज भी नहीं आया CSK के काम:पंजाब के 219 के सामने चेन्नई 201 रन ही बना सका

चेन्नई सुपर किंग्स को धीमी बैटिंग और खराब फील्डिंग के कारण 18वें IPL सीजन में चौथी हार का सामना करना पड़ा। टीम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स ने 18 रन से हरा दिया। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब ने पहले खेलते हुए 219 रन बनाए। CSK 201 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर-

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पाकिस्तानी गेंदबाज हसन बोले- फैंस को एंटरटेनमेंट पसंद: अगर हम PSL में अच्छा खेले तो वे IPL देखना बंद कर देंगे

क्रिकेटर प्रियांश आर्य को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी:  भारत के लिए लंबा खेलेगा; ​​​​​​​यह तकड़ी कलाइयां हैं, बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते – Punjab News Chandigarh News Updates

क्रिकेटर प्रियांश आर्य को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी: भारत के लिए लंबा खेलेगा; ​​​​​​​यह तकड़ी कलाइयां हैं, बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते – Punjab News Chandigarh News Updates

शस्त्र लाइसेंस बनवाना है तो करना होगा पौधारोपण, देश के इस जिले में आया नियम – India TV Hindi Politics & News

शस्त्र लाइसेंस बनवाना है तो करना होगा पौधारोपण, देश के इस जिले में आया नियम – India TV Hindi Politics & News