in

पाकिस्तानी गेंदबाजों की फिर हुई जबरदस्त पिटाई, अब साउथ अफ्रीका ने बना डाले 352 रन Today Sports News

पाकिस्तानी गेंदबाजों की फिर हुई जबरदस्त पिटाई, अब साउथ अफ्रीका ने बना डाले 352 रन Today Sports News

[ad_1]

RSA vs PAK 1st Inning: कराची में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा मैथ्यू ब्रैट्ज्की ने 84 गेंदों पर 83 रनों का योगदान दिया. जबकि कप्तान टेंबा बावूमा ने 96 गेंदों पर 82 रन बनाए.

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 66 रन देकर 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा नसीम शाह और खुशदिल शाह को 1-1 कामयाबी मिली.

बावूमा, ब्रैट्ज्की के बाद क्लासेन-वेरेयन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी की शुरूआत अच्छी रही. साउथ अफ्रीकी ओपनर टेंबा बावूमा और टॉनी डी जॉर्जी ने 8 ओवर में 51 रन जोड़े. इसके बाद टेंबा बावूमा और मैथ्यू ब्रैट्ज्की के बीच 125 गेंदों पर 119 रनों की साझेदारी हुई. वहीं, हेनरिक क्लासेन और काइली वेरेयन आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इन दोनों बल्लेबाजों ने 48 गेंदों पर 77 रन बना डाले. काइली वेरेयन ने 32 गेंदों पर 44 रन बनाए. कॉर्बिन बोस्च्ज 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में कौन खेलेगा?

बताते चलें कि इस ट्राय नेशन सीरीज में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड है. मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली कीवी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. शुक्रवार को सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, आज जीतने वाली टीम फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें-

शुरू हो गया माइंड गेम! जानें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच को लेकर क्या बोले रोहित-विराट और हार्दिक-जडेजा समेत भारतीय क्रिकेटर

टीम इंडिया ने उड़ाए इंग्लिश गेंदबाजों के परखच्चे, तीसरे वनडे में इंग्लैंड को दिया 357 रनों का लक्ष्य; शुभमन गिल ने जड़ा शतक

[ad_2]
पाकिस्तानी गेंदबाजों की फिर हुई जबरदस्त पिटाई, अब साउथ अफ्रीका ने बना डाले 352 रन

स्मोकिंग छोड़ने के बाद जंक फूड की क्रेविंग से हैं परेशान? लाइफस्टाइल में करें ये छोटे-छोटे बदल Health Updates

स्मोकिंग छोड़ने के बाद जंक फूड की क्रेविंग से हैं परेशान? लाइफस्टाइल में करें ये छोटे-छोटे बदल Health Updates

भारतीय वैज्ञानिकों को Breast Cancer से जुड़ी बड़ी कामयाबी, अब लाइलाज नहीं रही बीमारी! Health Updates

भारतीय वैज्ञानिकों को Breast Cancer से जुड़ी बड़ी कामयाबी, अब लाइलाज नहीं रही बीमारी! Health Updates