[ad_1]
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 के मैच में ईशान किशन के विवादास्पद आउट होने पर कमेंट किया है. पाकिस्तानी खिलाड़ी के कमेंट ने इस विवाद में आग में घी डालने का काम किया है. जुनैद खान ने किशन के आउट होने का वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा- “दाल में कुछ काला है.”
बुधवार को आईपीएल में खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच में ईशान किशन का विकेट विवादित रहा था. दरअसल वह बिना दीपक चाहर की अपील और अंपायर के फैसले से पहले ही क्रीज छोड़कर जाने लगे, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. ईशान ने डीआरएस की भी मांग नहीं की थी, जबकि रीप्ले में देखा गया कि गेंद तो बल्ले के सम्पर्क में आई ही नहीं थी.
#
Daal my kuch kala hai… #MIvsSRH #MSVSIU pic.twitter.com/Gycn6FWalk
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) April 23, 2025
[ad_2]
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लगाया IPL में फिक्सिंग का आरोप! इस इंडियन क्रिकेटर पर दिया विवादित बयान