in

पाकिस्तानी आर्मी पर ‘वायरल बयान’ को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’ Latest Entertainment News

पाकिस्तानी आर्मी पर ‘वायरल बयान’ को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

भारत में इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन होने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी को लेकर एक वायरल बयान को लेकर अपनी सफाई दी है. एक्ट्रेस ने पाकिस्तान और कट्ट…और पढ़ें

हानिया आमिर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन है.

हाइलाइट्स

  • हानिया आमिर ने फर्जी बयान का खंडन किया.
  • आतंकियों पर बिना सबूत दोष देने से बचने की अपील.
  • भारत में हानिया आमिर का इंस्टाग्राम प्रोफाइल बैन.

नई दिल्ली: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के नाम से एक बयान जारी हुआ था, जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. उस वायरल पोस्ट में पाकिस्तान आर्मी को पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आम पाकिस्तानियों को सजा न देने की अपील की गई थी. हानिया ने अब एक उस बयान को लेकर अपनी सफाई दी है.

हानिया आमिर ने वायरल स्क्रीनशॉट से खुद को अलग करते हुए कहा कि लोगों से गलत जानकारी शेयर करने से पहले तथ्यों को जांच लेना चाहिए. भारत में हानिया आमिर, अली जफर, सजल अली और माहिरा खान का इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स बैन होने के बाद एक्ट्रेस ने बयान जारी किया है. इंस्टाग्राम का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी का बताया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर को ऐसे हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया गया और भारतीय सरकार से पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की गई, न कि उनके नागरिकों के खिलाफ.

#
Hania Aamir, Pahalgam Terror Attack, Pakistan, India, Bollywood

(फोटो साभार: Instagram)

बयान का किया खंडन
हानिया आमिर ने मुद्दे पर रिएक्शन देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘हाल में एक बयान झूठा तरीके से मेरे नाम से जोड़ा गया है और सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. मैं सीधे तौर पर कहना चाहती हूं कि मैंने यह बयान नहीं दिया है और मैं उन शब्दों का सपोर्ट नहीं करती जो मुझसे जोड़े जा रहे हैं. यह पूरी तरह से मनगढ़ंत है और मेरी शख्सिय और विश्वासों का गलत तरीके से बयां करते हैं.’

आतंकवादियों पर भड़कीं एक्ट्रेस
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘यह एक बेहद संवेदनशील और इमोशनल समय है. मेरा दिल उन निर्दोष लोगों के लिए दुखी है जिन्होंने अपनी जान गंवाई और उन परिवारों के लिए जो इस हालिया त्रासदी से प्रभावित हुए हैं. इस तरह का दर्द वास्तविक है और इसे सहानुभूति की जरूरत है, न कि राजनीति की.’ उन्होंने आखिर में कहा, ‘कट्टरपंथियों के काम पूरे देश या उसके लोगों को रीप्रेजेंट नहीं करते. बिना सबूत के दोष देना सिर्फ दूरियों को बढ़ाता है और करुणा, न्याय की जरूरत को ध्यान से भटकाता है.’

homeentertainment

पाकिस्तानी आर्मी पर वायरल बयान को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी- बिना सबूत..

[ad_2]
पाकिस्तानी आर्मी पर ‘वायरल बयान’ को लेकर हानिया आमिर ने तोड़ी चप्पी, आंतकियों पर कहे दो टूक- ‘बिना सबूत के…’

पाकिस्तान दौरे से पहले अब UAE का दौरा करेगी ये टीम, खेलेगी 2 T20 मैचों की सीरीज Today Sports News

पाकिस्तान दौरे से पहले अब UAE का दौरा करेगी ये टीम, खेलेगी 2 T20 मैचों की सीरीज Today Sports News