in

पांड्या चाहते तो बच जाता रिश्ता? नताशा स्टेनकोविक से तलाक पर बड़ा खुलासा, धीरे-धीरे हुआ सब खत्म Today Sports News

पांड्या चाहते तो बच जाता रिश्ता? नताशा स्टेनकोविक से तलाक पर बड़ा खुलासा, धीरे-धीरे हुआ सब खत्म Today Sports News

[ad_1]

Hardik Pandya Natasa Divorce: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं. इस मसले पर अभी तक कई तरह की खबरें सामने आयी हैं. लेकिन अब जो बात सामने आयी है वो थोड़ा चौंकाने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक नताशा ने खुद तलाक के मसले पर बात की है. उन्होंन वजह का खुलासा किया है. अगर हार्दिक अपनी एक आदत सुधार लेते तो शायद रिश्ता बच सकता है. लेकिन इस मसले पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक हार्दिक को काफी चकाचौंध वाली जिंदगी पसंद थी और नताशा को यह सब ठीक नहीं लगता था. वे हार्दिक को हैंडल नहीं कर पायीं. इसी वजह से इन दोनों के बीच दूरी बढ़ती गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया. नताशा ने हार्दिक के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश भी की. लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकीं. वहीं दूसरी ओर हार्दिक ने खुद को नहीं बदला. यही दोनों के अलग होने की वजह बना.

शांति से रहना पसंद करती हैं नताशा –

अगर रिपोर्ट की मानें तो पांड्या ने खुद में बदलाव नहीं किया. अगर वे बदलते तो रिश्ता बच सकता था. पांड्या की चकाचौंध वाली जिंदगी उनके रिश्ते पर भारी पड़ गई. नताशा को शांति भरा जीवन पसंद था. वे पांड्या के माहौल में खुद ज्यादा दिनों तक नहीं रख पायीं. रिपोर्ट के मुताबिक वे पूरी तरह थक गई थीं. इस वजह से रिश्ता टूट गया. नताशा के लिए यह फैसला काफी मुश्किल भरा रहा. यह फैसला एक दिन या एक हफ्ते में नहीं लिया, बल्कि धीरे-धीरे बढ़ती दूरी ने मजबूर किया.

बुरे दौर से गुजरे हार्दिक पांड्या –

हार्दिक अपने टूटते रिश्ते की वजह से काफी परेशान चल रहे थे. इसका असर आईपीएल 2024 में देखने को मिला. उन्हें मैचों के दौरान काफी ट्रोल भी किया गया था. पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद अपना दर्द भी बयां किया था.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: हार्दिक पांड्या के खिलाफ हुई साजिश? हर स्टेडियम में करवाया गया ट्रोल, अब खुला मुंबई इंडियंस का पूरा राज

[ad_2]
पांड्या चाहते तो बच जाता रिश्ता? नताशा स्टेनकोविक से तलाक पर बड़ा खुलासा, धीरे-धीरे हुआ सब खत्म

Industry grapples with tax demands over workers’ PAN-Aadhaar non-linkage Business News & Hub

Industry grapples with tax demands over workers’ PAN-Aadhaar non-linkage Business News & Hub

UTT | Jaipur Patriots defeats U Mumba, Chennai Lions beats Dabang Delhi Today Sports News

UTT | Jaipur Patriots defeats U Mumba, Chennai Lions beats Dabang Delhi Today Sports News