[ad_1]
लेबर कॉलोनी और चिरंजीव कॉलोनी के लोगों ने पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से नाराज होकर सोमवार शाम सात बजे बीटीएम चौक तोरण द्वार के पास सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साएं लोगों ने वाहनों की आवाजाही रोक दी वहीं बूस्टर पर तैनात कर्मचारी पर मनमानी का आरोप लगाया। इसी सप्ताह पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साए लोगों ने बूस्टर पर तैनात कर्मचारी की पिटाई कर डाली थी। घायल कर्मचारी को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जाम लगाने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि बूस्टर से लेबर कॉलोनी और चिरंजीव कॉलोनी के घरों में पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। काफी बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जाम लगाने से पहले दोनों कॉलोनी के लोग और महिलाएं बूस्टर पर पहुंचे थे, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद बूस्टर के सामने ही बीटीएम चौक तोरण द्वार पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची वहीं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कराई गई। करीब एक घंटे बाद क्षेत्र के लोगों ने जाम खोल दिया
[ad_2]
पांच दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से नाराज लेबर व चिरंजीव कॉलोनी के लोगों ने लगाया जाम

