{“_id”:”676844149187fa29840e532a”,”slug”:”christmas-and-new-year-celebration-plans-all-kalka-shimla-trains-are-full-2024-12-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पहाड़ों का क्रेज: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान पर फिर सकता है पानी, कालका-शिमला की सभी ट्रेनें फुल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कालका-शिमला रेल ट्रैक पर ट्रेन। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्रिसमस और न्यू ईयर पर पहाड़ों की रानी शिमला जाने के लिए ट्राईसिटी ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में जाते हैं। चंडीगढ़ से मात्र 120 किमी. दूर शिमला जाने के लिए टूरिस्ट खाते उत्साहित रहते हैं। इन दिनों शिमला में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों के प्लान में पानी फिर सकता है।
Trending Videos
क्योंकि हिल्सक्वीन शिमला में क्रिसमस, विंटर कार्निवाल और न्यू ईयर मनाने का सैलानियों में इस कद्र क्रेज है कि 12 जनवरी तक कालका से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें अभी से पैक हो गई हैं। शिमला जाने के लिए सैलानियों ने एडवांस में ट्रेन में बुकिंग करवा ली है। कालका से शिमला चलने वाली सभी छह ट्रेनें पैक हो गई हैं। कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। वहीं रेलवे की ओर से हाल ही में चलाई गई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन भी पैक है।
इन दिनों सबसे ज्यादा क्रेज कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ने वाली छुक-छुक चलती ट्रेन का रहता है। क्योंकि यह ट्रेन 103 सुरंगों से होकर गुजरती है। इसके अलावा इस ट्रैक पर छोटे बड़े कुल 969 पुल भी हैं। इस खूबसूरत मार्ग का सफर करने के लिए देश से ही नही बल्कि, विदेश से भी सैलानी सफर करने के लिए कालका रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं।
[ad_2]
पहाड़ों का क्रेज: क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन प्लान पर फिर सकता है पानी, कालका-शिमला की सभी ट्रेनें फुल