in

पहले सोच लेते…, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर आया शाहिद अफरीदी का बयान, जानें क्या कुछ कहा Today Sports News

पहले सोच लेते…, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर आया शाहिद अफरीदी का बयान, जानें क्या कुछ कहा Today Sports News

[ad_1]

Ind vs Pak In WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मैच होना था, लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया. इसकी शुरुआत इरफान पठान, यूसुफ पठान ने की. इसके बाद हरभजन सिंह ने भी खेलने से मन किया. बाद में शिखर धवन का भी स्टेटमेंट सामने आया और कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. भारतीय क्रिकेटर्स के मैच रद्द करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी का बयान सामने आया है.

शिखर धवन ने लिखी चिट्ठी

भारत के दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि उन्होंने WCL के आयोजकों के ऑफिशियल लेटर लिखकर कहा था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलेंगे. वहीं सुरेश रैना ने भी भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ खेलने से इनकार किया. आयोजकों ने मैच तो रद्द किया ही, इसके साथ ही भारत से माफी भी मांगी.

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा?

शाहिद अफरीदी ने भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द होने के बाद चिढ़ते हुए कहा कि ‘यहां पर आने से पहले ही मना कर देते कि हम पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे. आप आ भी गए और आपने प्रैक्टिस सेशन भी किया, लेकिन आपने एक ही दिन के अंदर सारा कुछ मना कर दिया’.

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत?

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच रविवार, 20 जुलाई को बर्मिंघम में होना था. लेकिन भारतीय चैंपियंस ने साफ शब्दों में इस मैच में खेलने से मना कर दिया और साथ ही कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेलना चाहते. बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ काफी झूठ फैलाते हैं. भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी शाहिद अफरीदी ने जहर उगला था, जिसका जवाब शिखर धवन ने कड़े शब्दों में दिया था.

यह भी पढ़ें

‘श्रीसंत की बेटी ने मुझसे जो कहा उससे मैं टूट गया…’, हरभजन सिंह ने अश्विन के शो पर किया खुलासा



[ad_2]
पहले सोच लेते…, भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने पर आया शाहिद अफरीदी का बयान, जानें क्या कुछ कहा

पीठ का दर्द कर रहा है परेशान? बचने के लिए रोजना करें ये एक काम Health Updates

पीठ का दर्द कर रहा है परेशान? बचने के लिए रोजना करें ये एक काम Health Updates

How viable is the technology to control sulphur emissions from coal plants?  Business News & Hub

How viable is the technology to control sulphur emissions from coal plants? Business News & Hub