in

पहले से बड़े साइज में आएगी Apple Watch Series 10, मिलेगा अपटेडेट ECG और हार्ट रेट सेंसर Today Tech News

पहले से बड़े साइज में आएगी Apple Watch Series 10, मिलेगा अपटेडेट ECG और हार्ट रेट सेंसर Today Tech News


Apple Watch Series 10 – या Watch X – का लॉन्च 9 सितंबर को “It’s Glowtime” ऐप्पल इवेंट में किया जा सकता है। इसे ऐप्पल वॉच सीरीज 9 के सक्सेसर के तौर पर उतारा जाएगा और लॉन्च से पहले ही इससे जुड़े कई लीक्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि नया मॉडल अपने साथ कई नए फीचर्स और अपग्रेड लेकर आएगा। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वॉच मौजूदा 41 एमएम और 45 एमएम की तुलना में बड़े डिस्प्ले साइज के साथ आएगी। इसमें अपडेटेड हार्ट रेट सेंसर और बेहतर वॉटर रेजिस्टेंट मिलने की भी उम्मीद है। चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर…

Apple Watch Series 10 के फीचर्स (संभावित)

9टू5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, ऐप्पल वॉच सीरीज 10 में एक अपडेटेड ECG या हार्ट रेट सेंसर मिल सकता है, जो संभवतः अधिक सटीक रिजल्ट देगा और नए फीचर्स को अनलॉक करेगा। पहले के एक लीक में हिंट दिया गया था कि वॉच स्लीप एपनिया का पता लगाने में सहायता कर सकती है।

नई रिपोर्ट में कहा गया है कि हेल्थ डेटा कलेक्शन की प्रोसेस में भी अपडेट देखने को मिल सकता है। उदाहरण के लिए, आईफोन हेल्थ ऐप में नए एल्गोरिदम वॉच में ही प्रोसेस्ड होने वाले डेटा के बजाय एट्रियल फाइब्रिलेशन का पता लगाने में मदद के लिए हार्ट रेट सेंसर द्वारा इकट्ठा किए गए डेटा को पढ़ सकते हैं।

नई वॉच में पहले से बेहतर वॉटर रेजिस्टेंट

वर्तमान ऐप्पल वॉच सीरीज 9 50 मीटर वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है लेकिन यह वॉटर स्पोर्ट्स या स्कूबा डाइविंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी के लिए उपयुक्त नहीं है। हालांकि, ऐप्पल वॉच अल्ट्रा में 100 मीटर तक वॉटर रेजिस्टेंट मिलता है और यह 40 मीटर गहराई तक हाई स्पीड वाले वॉटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त है। कथित तौर पर, ऐप्पल वॉच सीरीज 10 20 मीटर की गहराई तक हाई-स्पीड वॉटर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त होगी। अपकमिंग स्मार्टवॉच को ऐप्पल के डेप्थ ऐप के लिए सपोर्ट मिलने की भी संभावना है, जो वर्तमान में वॉच अल्ट्रा के लिए एक्सक्लूसिव है।

बड़े डिस्प्ले साइज के साथ आएगी वॉच

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल वॉच सीरीज 10 44 एमएम और 48 एमएम साइज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है। ऐप्पल वॉच सीरीज 9 वर्तमान में 41 एमएम और 45 एमएम वेरिएंट में पेश की गई है। नए डिस्प्ले के साथ, वॉच को नए वॉच फेस प्राप्त करने के लिए टाइप किया जाता है।

नए वॉच फेस भी मिलेंगे

नए वॉच फेस में से एक “रिफ्लेक्शन्स” होने की उम्मीद है, एक वॉच फेस जो एम्बिएंट लाइट पर प्रतिक्रिया करता है, जबकि दूसरा संभवतः एक नया हर्मेस वॉच फेस होगा जिसे “रेगाटा” कहा जाएगा। बाद वाला कथित तौर पर इसी नाम की सेलिंग स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन से इंस्पायर्ड था। यह यूजर्स को सीधे टाइमर तक पहुंचने की अनुमति दे सकता है।


पहले से बड़े साइज में आएगी Apple Watch Series 10, मिलेगा अपटेडेट ECG और हार्ट रेट सेंसर

भारत के अंदाज पर फिदा हुआ संयुक्त राष्ट्र, UNGA अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने सराहा – India TV Hindi Today World News

भारत के अंदाज पर फिदा हुआ संयुक्त राष्ट्र, UNGA अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने सराहा – India TV Hindi Today World News

इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी में मिल सकती है खुशखबरी, ऑनलाइन गेमिंग टैक्स पर रहेगी सबकी नजर Business News & Hub

इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी में मिल सकती है खुशखबरी, ऑनलाइन गेमिंग टैक्स पर रहेगी सबकी नजर Business News & Hub