in

पहले सिराज और फिर बटलर ने बरपाया कहर, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी मात Today Sports News

पहले सिराज और फिर बटलर ने बरपाया कहर, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी मात Today Sports News

[ad_1]

RCB vs GT Full Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया है. IPL 2025 में RCB पहली बार अपने होम ग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेल रही थी, लेकिन वहां उसे निराशा हाथ लगी है. लगातार 2 जीत दर्ज करने के बाद बेंगलुरु को गुजरात के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 169 रन बनाए थे, जवाब में गुजरात ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने गुजरात की जीत की नींव रख दी थी. सिराज के 3 विकेटों की बदौलत RCB को 169 रनों के स्कोर पर रोक दिया था. बेंगलुरु के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार समेत नामी बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

जीत की हैट्रिक लगाने से चूकी RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 में अपने पहले दोनों मैच जीते थे. पहले उसने KKR को 7 विकेट से हराया, फिर चेन्नई सुपर किंग्स पर 50 रनों की जीत दर्ज की थी. मगर अब गुजरात ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर रजत पाटीदार के धुरंधरों को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक लिया है.

जोस बटलर और मोहम्मद सिराज बने हीरो

गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो मोहम्मद सिराज और जोस बटलर रहे. पहले साई सुदर्शन ने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई, जिन्होंने 36 गेंद में 49 रनों की पारी खेली. कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जोस बटलर बल्लेबाजी में गुजरात की जीत के हीरो बने. बटलर ने 39 गेंद में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. बटलर से पहले मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में 3 विकेट झटकते हुए गुजरात की जीत की नींव रखी थी.

यह भी पढ़ें:

#

DSP सिराज कर रहे एनकाउंटर पे एनकाउंटर! RCB छोड़ते ही हटा बदकिस्मती का दाग; IPL में पर्पल कैप के बने दावेदार

[ad_2]
पहले सिराज और फिर बटलर ने बरपाया कहर, गुजरात ने बेंगलुरु को 8 विकेट से दी मात

Ahead of BIMSTEC summit, doubts persist over Modi-Yunus meeting Today World News

Ahead of BIMSTEC summit, doubts persist over Modi-Yunus meeting Today World News

HMD ने UPI सपोर्ट वाले दो फीचर फोन भारत में किए लॉन्च, 36 दिनों तक चलेगी बैटरी – India TV Hindi Today Tech News

HMD ने UPI सपोर्ट वाले दो फीचर फोन भारत में किए लॉन्च, 36 दिनों तक चलेगी बैटरी – India TV Hindi Today Tech News