[ad_1]
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं ऐसे में इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों में से बांग्लादेश और अफगानिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमें अपनी तैयारियों को परखने के लिए वनडे सीरीज खेल रही हैं। इंग्लैंड की टीम जहां भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है तो वहीं पाकिस्तान अपने घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलेगी। इस सीरीज को लेकर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने जहां अपनी टीम का ऐलान कर दिया था तो वहीं अब साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले के लिए 12 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को जगह मिली है।
गेराल्ड कोएत्जे की हुई स्क्वाड में वापसी
साउथ अफ्रीका की टीम को ट्राई सीरीज में अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलना है। इस मैच को लेकर अफ्रीका ने जो अपनी 12 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे की वापसी हुई है जो पिछले काफी समय से अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पा रहे थे। वहीं टीम में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स को भी जगह मिली है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में शामिल अहम प्लेयर्स अभी SA20 में खेल रहे हैं और वह ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले के बाद ही अफ्रीकी टीम के साथ जुड़ पाएंगे। इसमें ईथन बॉश, मिहलाली मपोंगवाना, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस का नाम है। इसके अलावा टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके मैथ्यू ब्रीट्जके और टेस्ट में डेब्यू कर चुके सेनुरान मुथुसामी का नाम शामिल है।
यहां पर देखिए ट्राई सीरीज के पहले मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन।
चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान से खेलेगी अफ्रीकी टीम पहला मुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें उन्हें अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को अफगानिस्तान की टीम से कराची के नेशनल स्टेडियम में खेलना है। वहीं इसके बाद अफ्रीकी टीम को अपने अगले 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 25 फरवरी और एक मार्च को खेलना है। इस अहम टूर्नामेंट के लिए अफ्रीका ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था।
साउथ अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।
ये भी पढ़ें
डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी नहीं कर पाए ये कारनामा
IND vs ENG: पहले ODI से पहले टेंशन में टीम मैनेजमेंट, नागपुर में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर?
[ad_2]
पहले वनडे के लिए स्क्वाड का किया गया ऐलान, 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह – India TV Hindi