[ad_1]
PAK vs NZ: आज से चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के सामने मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, क्रिकेट फैंस की निगाहें पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले पर है, लेकिन आज कराची का मौसम कैसा रहेगा? क्या चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में बारिश विलेन बनेगी? क्या पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? हम नजर डालेंगे पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान कराची के मौसम पर.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के समय कैसा रहेगा कराची का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के समय हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि, ऐसा महज कुछ देर तक होगा. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मौसम खेल के लिए अनुकूल रहेगा. आज कराची में 54 फीसदी ह्यूमिडिटी होगी. इसके अलावा बारिश होने के आसार तकरीबन 10 फीसदी हैं. साथ ही कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान हवा 21 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी. वहीं, आज कराची का मौसम सुहाना बना रहेगा. बहरहाल, इतना तय है कि इस मैच में बारिश विलेन नहीं बनेगी.
बताते चलें कि पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को ट्राय सीरीज के फाइनल में हराया था. बहरहाल, अब दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में आमने-सामने हैं. लिहाजा, मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ मिल सकता है. इससे पहले पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राय-सीरीज फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. तब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
पहले मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जानें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज