{“_id”:”689b4ff71665afd9540a26fa”,”slug”:”after-fighting-with-his-father-son-committed-suicide-by-hanging-himself-2025-08-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पहले मां-बाप को पीटा, फिर लगा ली फांसी: इकलौता चिराग था आरिफ, पिता ने बुलाई पुलिस तो उठा लिया खौफनाक कदम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिता दीना ने अपने इकलौते बेटे आरिफ की साल भर पहले शादी की थी। आरिफ बात-बात पर अपने घर में झगड़ा करता था और गुस्से में घर से भाग जाया करता था।
Dead body – फोटो : istock
विस्तार
मां-बाप से झगड़ा कर इकलौते बेटे ने नाई नंगला गांव में सोमवार को फंदे से लटककर जान दे दी। मृतक की पहचान आरिफ पुत्र दीना के रूप में हुई है। फंदे से लटके शव मिलने के बाद गांव के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा भेज दिया।
Trending Videos
[ad_2]
पहले मां-बाप को पीटा, फिर लगा ली फांसी: इकलौता चिराग था आरिफ, पिता ने बुलाई पुलिस तो उठा लिया खौफनाक कदम