in

पहले पूर्व पति फिर पूर्व प्रेमी को मारी गोली, महिला जज के कारनामे ने मचा दी सनसनी – India TV Hindi Today World News

पहले पूर्व पति फिर पूर्व प्रेमी को मारी गोली, महिला जज के कारनामे ने मचा दी सनसनी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पेनसिल्वेनिया में जज सोन्या मैकनाइट (R)

हैरिसबर्ग: पेनसिल्वेनिया में एक जज पर अपने पूर्व प्रेमी को सोते समय सिर में गोली मार दी थी। इस मामले में आरोपी जज को हत्या के प्रयास और गंभीर हमले के आरोपों में दोषी ठहराया गया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान ट्रायल जज ने बचाव पक्ष के अनुरोध को खारिज कर दिया। बचाव पक्ष ने कोर्ट में अपील की थी कि जज सोन्या मैकनाइट को रिहा कर दिया जाए। अब इस मामले में 28 मई को सजा सुनाई जाएगी जिसमें  मैकनाइट को 60 साल तक की जेल हो सकती है।

इस बात से भड़की थी मैकनाइट

मामले फरवरी 2024 का है और गोलीबारी की यह घटना प्रेमी के घर पर हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि मैकनाइट वहां रहती थी, लेकिन जब उनका रिश्ता खत्म हो गया, तो उस व्यक्ति (पूर्व प्रेमी) ने उसे बार-बार घर छोड़ने के लिए कहा। वकीलों ने मुकदमे में के दौरान कहा कि मैकनाइट ईर्ष्यालु थी और इस बात से गुस्सा थी कि उसे घर छोड़ने के लिए कहा गया था। कोर्ट में मैकनाइट के वकील ने दलील दी कि पूर्व प्रेमी शूटर को पहचान नहीं सका था। पूर्व प्रेमी ने गवाही दी थी कि वह गोलीबारी के बाद देख नहीं सका, लेकिन उस समय घर में उसके अलावा मैकनाइट ही मोजूद थी। 

2023 में किया गया निलंबित

मैकनाइट, 2016 से डौफिन काउंटी में एक निर्वाचित जज हैं, उन्हें नवंबर 2023 में निलंबित कर दिया गया था। न्यायिक आचरण बोर्ड पेंसिल्वेनिया के न्यायाधीशों के खिलाफ कदाचार के मामलों की जांच करता। बोर्ड का कहना है कि मैकनाइट ने अपने बेटे से जुड़े 2020 के ट्रैफिक मामले में न्यायिक कार्रवाई का उल्लंघन किया है। मैकनाइट ने मामले में अपने बेटे को आरोपों से बरी कर दिया गया था। 

अलग होने के बाद पति को मारी गोली

पेनलाइव डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मैकनाइट ने 2019 में अलग हुए पति को फर्नीचर ले जाने में मदद करने के लिए घर बुलाया था। पति जब उनके घर आया तो उन्होंने उसको गोली मार दी थी। इस मामले में अभियोजकों ने आत्मरक्षा का हवाला देते हुए उन पर आरोप नहीं लगाया थी।

यह भी पढ़ें:

 

VIDEO: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री को शुतुरमुर्ग ने मारी चोंच, अचानक हुए ‘हमले’ ने कर दिया हैरान

 

घर में रहे तो अपनों ने जलाये अरमान, वृद्धाश्रम गए तो आग ने 20 बुजुर्गों को जला दिया जिंदा, चीन में हुई घटना

Latest World News



[ad_2]
पहले पूर्व पति फिर पूर्व प्रेमी को मारी गोली, महिला जज के कारनामे ने मचा दी सनसनी – India TV Hindi

Chandigarh News: प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सकों के 120 पद स्वीकृत, जल्द होगी भर्ती Chandigarh News Updates

Chandigarh News: प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सकों के 120 पद स्वीकृत, जल्द होगी भर्ती Chandigarh News Updates

दिल्ली पहुंचने के बाद तहव्वुर हुसैन राणा का क्या होगा? आज भारत लाया जा रहा है  – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली पहुंचने के बाद तहव्वुर हुसैन राणा का क्या होगा? आज भारत लाया जा रहा है – India TV Hindi Politics & News