in

पहले नूर का कोहराम फिर गायकवाड़ का तूफान, CSK ने 4 विकेट से मारी बाजी; रचिन रवींद्र बने हीरो Today Sports News

पहले नूर का कोहराम फिर गायकवाड़ का तूफान, CSK ने 4 विकेट से मारी बाजी; रचिन रवींद्र बने हीरो Today Sports News

[ad_1]

CSK vs MI Full Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया है. चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में MI की टीम ने पहले खेलते हुए 155 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई ने 5 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया है. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र असली मैच विनर रहे, जिन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी तूफानी अंदाज में 53 रन बनाए.

#

मैच विनर रचिन रवींद्र

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रचिन रवींद्र असली मैच विनर रहे. उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ पारी की शुरुआत की थी, जो केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रवींद्र ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 67 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी की. गायकवाड़ ने 26 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली. दीपक हुड्डा, सैम कर्रन और रवींद्र जडेजा भी आकर वापस पवेलियन लौट गए, लेकिन रवींद्र एक छोर से डटे हुए थे. उन्होंने ही दमदार छक्का लगाकर CSK की 4 विकेट से जीत सुनिश्चित की.

स्पिनरों ने बुना जाल

चेन्नई सुपर किंगस के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. मगर पूरे मैच पर स्पिनरों ने अपना मायाजाल बुना. पहले चेन्नई के नूर अहमद ने कहर बरपाया, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 4 विकेट लिए. अहमद ने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को भी आउट किया. चेन्नई के लिए रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया.

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की बात करें तो डेब्यू करने वाले चाइनामैन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके. उनके लिए सबसे बड़ा विकेट CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रहा. बता दें कि पिछले 7 मैचों में यह चेन्नई की MI पर छठी जीत है.

यह भी पढ़ें:

DC vs LSG: ऐसी हो सकती है दिल्ली और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

[ad_2]
पहले नूर का कोहराम फिर गायकवाड़ का तूफान, CSK ने 4 विकेट से मारी बाजी; रचिन रवींद्र बने हीरो

“मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं नीतीश, सबूत चाहिए तो…”, प्रशांत किशोर ने जानें क्या कहा? – India TV Hindi Politics & News

“मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं नीतीश, सबूत चाहिए तो…”, प्रशांत किशोर ने जानें क्या कहा? – India TV Hindi Politics & News

भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये पड़ोसी देश, जानिए कितनी रही तीव्रता? – India TV Hindi Today World News

भूकंप के झटकों से हिला भारत का ये पड़ोसी देश, जानिए कितनी रही तीव्रता? – India TV Hindi Today World News