in

पहले नंबर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, शतक जड़ते ही तोड़ डाला केन विलियमसन का रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

पहले नंबर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, शतक जड़ते ही तोड़ डाला केन विलियमसन का रिकॉर्ड – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
केन विलियमसन

Rachin Ravindra: न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए। इसके बाद रचिव रवींद्र के शतक से न्यूजीलैंड ने आसानी से टारगेट चेज कर लिया। मैच जीतते ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। कीवी टीम के लिए रचिन सबसे बड़े हीरो साबित हुए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, गेंदबाजी में कमाल करते हुए माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट हासिल किए। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। 

रचिन रवींद्र ने किया कमाल

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रचिन रवींद्र पूरी तरह से लय में नजर आए और उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 105 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। इसी के साथ ही रचिन न्यूजीलैंड के लिए आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने पहला स्थान हासिल करते हुए केन विलियमन का रिकॉर्ड तोड़ा है। रचिन ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल चार शतक लगाए हैं। वहीं केन विलियमसन सिर्फ 3 शतक ही लगा पाए थे। 

ICC वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज: 

  • रचिन रवींद्र- चार शतक 
  • केन विलियमसन- तीन शतक 
  • नाथन एस्टल- तीन शतक 

न्यूजीलैंड की शुरुआत रही थी खराब

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब विल यंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। कीवी टीम ने 15 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में लग रहा था बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद रचिन रवींद्र और टॉम लैथम ने शानदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने न्यूजीलैंड को संकट से निकाल लिया। रचिन रवींद्र का का टॉम लैथम ने अच्छा साथ निभाया। लैथम ने 55 रनों का योगदान दिया। 

न्यूजीलैंड के लिए खेले तीनों फॉर्मेट

रचिन रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 30 वनडे मैचों में कुल 1082 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान वह टीम के लिए 15 टेस्ट और 26 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]
पहले नंबर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, शतक जड़ते ही तोड़ डाला केन विलियमसन का रिकॉर्ड – India TV Hindi

U.N. adopts resolution demanding Russia immediately withdraw troops from Ukraine Today World News

U.N. adopts resolution demanding Russia immediately withdraw troops from Ukraine Today World News

Working with FSSAI, other bodies to regulate spice industry: Spices Board Business News & Hub

Working with FSSAI, other bodies to regulate spice industry: Spices Board Business News & Hub