in

पहले कम की गई आढ़त का भुगतान करे सरकार : बजरंग गर्ग Latest Karnal News

[ad_1]

अनाज मंडी में व्यापारी नेता ने आढ़तियों व व्यापारियों के साथ की बैठक

Trending Videos

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग वीरवार को अनाज मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने आढ़तियों के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अनाज मंडियों और आढ़तियों को लेकर भाजपा सरकार की नीतियां शुरू से ही गलत हैं, यही कारण है कि मंडियां बर्बाद होती जा रही हैं। कई साल पहले धान व गेहूं पर आढ़त 2.5 प्रतिशत थी, जिसे सरकार ने कम कर दिया था। सरकार ने गेहूं व धान खरीद में जो आढ़तियों को कमीशन कम किया, उस पैसे का भुगतान सरकार को करना चाहिए।

अनाज मंडी में हरियाणा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के राज्य चेयरमैन रजनीश चौधरी के संयोजन में हुई बैठक में बजरंग गर्ग ने पहले तो आढ़तियों की समस्याएं जानीं। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार ने धान व गेहूं पर कमीशन बढ़ाने की बजाय घटाने का काम किया है। मौके पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान धर्मवीर मलिक, हरियाणा शूज एसोसिएशन के प्रधान रामपाल धीर, राइस मिल एसोसिएशन से जयपाल गर्ग, व्यापार मंडल युवा प्रभारी राहुल गर्ग, अनाज मंडी सलाहकार महेंद्र गर्ग, कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश टक्कर, महासचिव रोबिन नरवाल, सचिव राजेश अरोड़ा, भगत सिंह संधू, महेंद्र कुमार, मनोज गोयल, प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।

[ad_2]
पहले कम की गई आढ़त का भुगतान करे सरकार : बजरंग गर्ग

Karnal News: नाग देवता के पूजन से भोलेनाथ को करें प्रसन्न Latest Karnal News

Karnal News: दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग Latest Karnal News