in

पहली सेल कल: ₹14999 में मिलेगा सबसे तेज प्रोसेसर वाला 5G फोन, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स Today Tech News

पहली सेल कल: ₹14999 में मिलेगा सबसे तेज प्रोसेसर वाला 5G फोन, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स Today Tech News


Realme Narzo 70 Turbo 5G की पहली सेल कल (16 सितंबर) से शुरू हो रही है। सेल में फोन स्पेशल कूपन डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इसमें सेगमेंट का सबसे तेज प्रोसेसर है।

कम कीमत में गेमिंग फोकस्ड स्मार्टफोन चाहिए, तो रियलमी का नया Realme Narzo 70 Turbo 5G फोन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। फोन की पहली सेल कल से (यानी 16 सितंबर) से शुरू होने जा रही है। पहली सेल में फोन 2,000 रुपये के स्पेशल कूपन डिस्काउंट के साथ मिलेगा, जिससे शुरुआती कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि फोन में सेगमेंट का सबसे तेज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

रियलमी का कहना है कि फोन 6.67-इंच में सैमसंग E4 OLED स्क्रीन है और इसमें GT मोड भी है, जो प्रमुख गेम टाइटल पर 90fps ऑफर करता है। इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में सबकुछ…

Realme Narzo 70 Turbo 5G की कीमत और ऑफर

रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन की तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इसे टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जैसे कि हम बता चुके हैं फोन की पहली सेल 16 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इसे Amazon और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

Realme Narzo 70 Turbo 5G के खरीदारों को 2,000 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे फोन की प्रभावी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी।

ये भी पढ़े:नए फोन का है प्लान? पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए ये 8 फोन, सबसे सस्ता ₹2199 का

Realme Narzo 70 Turbo 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

realme narzo 70 turbo 5g

फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी यूआई 5.0 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2400 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला सैमसंग E4 OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। रियलमी इस डिस्प्ले को ‘OLED Esports डिस्प्ले’ कह रहा है। हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी फोन की तरह इसमें भी रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है। यानी गीले हाथों से चलाने पर भी फोन में अच्छा टच रिस्पॉन्स मिलेगा।

ये भी पढ़े:कल लॉन्च होगा वॉटरप्रूफ रेटिंग वाला Motorola Edge 50 Neo, जानिए कीमत और खासियत

फोन में ढेर सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर

कंपनी का कहना है कि फोन में सेगमेंट का सबसे तेज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G प्रोसेसर है, जिसे माली G615 जीपीयू, 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें सेगमेंट की सबसे बड़ी डायनामिक रैम (14GB) है, जिसे रैम को लगभग 26GB तक बढ़ाया जा सकता है। गेमिंग पर फोकस्ड इस फोन में हीट डिसिपेशन के लिए सबसे बड़ा 6050mm स्क्वायर का स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग एरिया है। डेडिकेटेड GT मोड इनेबल होने पर, यह कई गेम के लिए 90fps को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला 90fps गेमिंग फोन है।

realme narzo 70 turbo 5g

कैमरा भी जबर्दस्त

कैमरे की बात करें तो फोन में 50-मेगापिक्सेल का AI पावर्ड मेन रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, बेइदौ, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और वाई-फाई शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरेशन सेंसर, फ्लिकर सेंसर, जायरोमीटर, लाइट सेंसर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी शामिल हैं।

फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है। फोन का डाइमेंशन 161.7×74.7×7.6 एमएम और वजन 185 ग्राम है। पानी और धूस से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है।


पहली सेल कल: ₹14999 में मिलेगा सबसे तेज प्रोसेसर वाला 5G फोन, इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहा, जानें कब 700 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा? – India TV Hindi Business News & Hub

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से बढ़ रहा, जानें कब 700 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगा? – India TV Hindi Business News & Hub

‘इन्फिनिक्स जीरो 40 5G’ स्मार्टफोन 18 सितंबर को लॉन्च होगा:  इसमें 108MP कैमरा, 6.74′ कर्व्ड डिस्प्ले और MD-8200 प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000 Today Tech News

‘इन्फिनिक्स जीरो 40 5G’ स्मार्टफोन 18 सितंबर को लॉन्च होगा: इसमें 108MP कैमरा, 6.74′ कर्व्ड डिस्प्ले और MD-8200 प्रोसेसर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹30,000 Today Tech News