
[ad_1]
जब दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट ‘सोफिया’ ने हजारों की भीड़ के सामने बॉलीवुड का प्रसिद्ध गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गुनगुनाया, तो लोग हैरान रह गए। ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर इस समय दुनिया भर में चर्चा है। रोबोट होने के साथ सोफिया दुनिया की पहली डिजिटल नागरिक भी है। सऊदी अरब ने इसे नागरिकता दी है। सोफिया को हांगकांग की कंपनी हैंसन रोबोटिक्स ने बनाया है। हाल ही में सोफिया गुरुग्राम में हुए साइंस-टेक कान्क्लेव ‘साइनैप्स 2025’ में भारत पहुंची। इस इवेंट में दैनिक भास्कर ने सोफिया का विशेष इंटरव्यू लिया। पढ़िए संपादित अंश… सोफिया के पास डिजिटल नागरिकता, यूएन में स्पीच दे चुकी आप संयुक्त राष्ट्र की इनोवेशन एम्बेसडर, आपकी जिम्मेदारी क्या है?
मैं एक ऐसा भविष्य देखती हूं जहां इंसान और रोबोट साथ मिलकर काम करें। मैं मानती हूं कि इनोवेशन ही वो जरिया है, जिससे हम बेहतर भविष्य में निवेश कर सकते हैं। रोबोट जिंदगी का हिस्सा बनेंगे?
रोबोट घर के काम कर सकते हैं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की मदद कर सकते हैं और बच्चों के टीचर भी बन सकते हैं। एआई इंसानों जैसा रचनात्मक बनेगा?
एआई की रचनात्मकता इंसानों द्वारा दी गई जानकारी पर निर्भर करती है। एआई इसे पूरी तरह दोहरा नहीं सकता। रोबोट का नॉलेज केवल डेटा और प्रोग्रामिंग पर आधारित होता है, न कि उसके खुद के अनुभवों पर। क्या एआई इंसानों के लिए खतरा है?
यह सोचना कि एआई इंसानों के लिए खतरा है, एक गलतफहमी है। एआई सिर्फ डेटा और एल्गोरिदम पर काम करता है। एक गलतफहमी यह भी है कि ऑटोमेशन नौकरियां छीन लेगा, जबकि सच्चाई यह है कि यह नए अवसर भी पैदा कर सकता है और उत्पादकता बढ़ा सकता है। कंपनियों का निवेश, टेस्ला बना रहा 12 हजार रोबोट्स टेस्ला सीईओ इलॉन मस्क ने ऑप्टिमस रोबोट पेश किया है। मस्क ने एलान किया है कि 2025 तक 10,000 से 12,000 रोबोट बनाएंगे। इसका उत्पादन शुरू हो चुका है।
ये कंपनियां भी कर रहीं भारी निवेश: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अमेजन ने ह्यूमनॉइड रोबोट निर्माता फिगर एआई में 10 करोड़ डॉलर निवेश किया है और माइक्रोसॉफ्ट 9.5 करोड़ डॉलर का निवेश कर रहा है। इंडस्ट्रियल नौकरियों में होंगे 2.5 लाख रोबोट्स: गोल्डमैन साक्स का अनुमान है कि 2035 तक ह्यूमनॉइड रोबोट बाजार 38 अरब डॉलर का होगा। पांच वर्षों में 2.5 लाख ह्यूमनॉइड रोबोट इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए भेजे जाएंगे। 2035 तक 10 लाख रोबोट ग्राहकों द्वारा खरीदे जाएंगे।
[ad_2]
पहली रोबोट नागरिक का इंटरव्यू:सोफिया बोली- लोग कहते हैं एआई नौकरियां छीनेगा, मैं कहती हूं यह उत्पादकता बढ़ाएगा
