in

पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंसने से बच्चे की दर्दनाक मौत – India TV Hindi Politics & News

पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंसने से बच्चे की दर्दनाक मौत – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
लिफ्ट

हैदराबाद:  हैदराबाद में एक इमारत की लिफ्ट में कथित रूप से फंस जाने पर साढ़े चार साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। शहर में एक माह में यह इस प्रकार की दूसरी घटना है। आसिफ नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात चार मंजिला इमारत में हुई, जो एक प्राइवेट जेंट्स ‘पीजी हॉस्टल’ है। 

खेलते समय बालक लिफ्ट के अंदर चला गया था बच्चा

अधिकारी के अनुसार बच्चे के माता-पिता नेपाल से हैं और उसके पिता चार माह से एक इमारत में चौकीदार के तौर पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को उसकी मां और कुछ स्थानीय लोगों ने बच्चे को लिफ्ट में फंसा हुआ पाया। इस घटना की सूचना मिलने पर एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेलते समय बालक लिफ्ट के अंदर चला गया तथा उसी समय किसी ने बटन दबा दिया । ऐसे में जब लिफ्ट उठने लगी तो यह बच्चा पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंस गया तथा दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

#

पिता की शिकायत पर केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को बाहर निकाल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ या फिर लिफ्ट में कोई तकनीकी समस्या थी। उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक फरवरी में एक अपार्टमेंट परिसर में ‘एलीवेटर शाफ्ट’ और दीवार के बीच छह वर्षीय बच्चा फंस गया था और बाद में सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

#

Latest India News



[ad_2]
पहली मंजिल और लिफ्ट के गेट के बीच फंसने से बच्चे की दर्दनाक मौत – India TV Hindi

Patanjali Ayurved, DS Group to acquire Magma General Insurance for  ₹4,500 crore Business News & Hub

Patanjali Ayurved, DS Group to acquire Magma General Insurance for ₹4,500 crore Business News & Hub

Starlink could be linked to scam call centres in Myanmar-Thai border, say officials as India repatriates over 500 nationals Today World News

Starlink could be linked to scam call centres in Myanmar-Thai border, say officials as India repatriates over 500 nationals Today World News