[ad_1]
अंबाला में टांगरी नदी के ओवरफ्लो होने से डूबे घर और खेत।
हरियाणा के अंबाला में टांगरी नदी ने 8 दिन में 2 बार ओवरफ्लो हो गई। 15 हजार क्यूसेक वाली नदी में 43 हजार क्यूसेक तक पानी आ गया। 17 से ज्यादा कॉलोनियों के लोगों को आनन-फानन में घर छोड़ना पड़ा। उन्हें रात सड़कों पर गुजारनी पड़ी।
.
बांध बह गए और फसलें डूब गई। यहां तक कि टांगरी के पानी ने नेशनल हाईवे को भी झील बना डाला। पानी की मार इंडस्ट्रियल एरिया तक पहुंच गई। हालात ऐसे बिगड़े की SDRF के बाद NDRF तक बुलानी पड़ गई।
मानसून के इस सीजन में अभी भी टांगरी के फिर से ओवरफ्लो होने का खतरा टला नहीं है। दैनिक भास्कर एप पर पहली बार देखें, अंबाला में टांगरी नदी की मचाई तबाही का ड्रोन VIDEO
[ad_2]
पहली बार टांगरी नदी से मची तबाही का ड्रोन VIDEO: घर-फसलें डूबीं, इंडस्ट्रियल एरिया में कमर तक पानी; अंबाला-रुड़की हाईवे बना झील – Ambala News