in

पहली बार कप्तानी करेंगे हर्षित राणा, दिल्ली प्रीमियर लीग की इस टीम ने सौंपी कमान; जानिए प्राइस Today Sports News

पहली बार कप्तानी करेंगे हर्षित राणा, दिल्ली प्रीमियर लीग की इस टीम ने सौंपी कमान; जानिए प्राइस Today Sports News

[ad_1]

हर्षित राणा दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 में कप्तानी करते हुए नजर आएँगे. उन्हें नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम ने अपना कप्तान चुना है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पहली बार कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे, ये उनके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है. हर्षित हाल ही में इंग्लैंड से वापस लौटे हैं, वह पहले टेस्ट में बैकअप के रूप स्क्वॉड का हिस्सा भी थे लेकिन उसके बाद वापस लौट आए.

DPL 2025 हर्षित राणा का प्राइस कितना है?

आईपीएल में कोलकता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले हर्षित ने बतौर कप्तान प्रांशु विजयरन की जगह ली है. हर्षित को नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने 21 लाख रुपये में रिटेन किया था. डीपीएल सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई को हुई थी. हर्षित ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया था, इस सीजन केकेआर ने खिताब जीता था और राणा ने कुल 19 विकेट लिए थे.

2022 से केकेआर के लिए खेल रहे हर्षित राणा ने आईपीएल में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 विकेट लिए हैं. इसे मिलाकर हर्षित ने कुल 39 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. लिस्ट में देखें उन्होंने किस फॉर्मेट में कितने विकेट लिए.

  • टेस्ट- 2 मैचों में 4 विकेट
  • वनडे- 5 मैचों में 10 विकेट
  • टी20- 1 मैच में 3 विकेट

नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स स्क्वॉड 2025

हर्षित राणा, कुलदीप यादव, सार्थक रंजन, वैभव कांडपाल, परनव राजवंशी, गगन वत्स, यश भाटिया, यश डबास, अर्नव बुग्गा, यजस शर्मा, दीपांशु गुलिया, दीपक खत्री, विकास दीक्षित, सम्यक जैन, सिद्धार्थ सोलंकी, नूर इलाही, अर्जुन रापरिया, ध्यान नाकरा, प्रभजोत सिंह, सिद्धांत बंसल, आर्यन सेजवाल.

DPL 2025 में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण (2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. डीडीसीए ने 1 जुलाई को घोषणा की थी कि दूसरे सीजन में 2 और नई टीमें खेलेंगी. पहले सीजन में कुल 6 टीमें खेली थी. सीजन का पहला खिताब ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने जीता था, उन्होंने फाइनल में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज को 3 रनों से हराया था.

  • सेंट्रल दिल्ली किंग्स
  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स
  • न्यू दिल्ली टाइगर्स
  • नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
  • आउटर दिल्ली वॉरियर्स
  • साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज
  • वेस्ट दिल्ली लायंस



[ad_2]
पहली बार कप्तानी करेंगे हर्षित राणा, दिल्ली प्रीमियर लीग की इस टीम ने सौंपी कमान; जानिए प्राइस

Frantz Fanon at 100: the teachings of the 20th century thinker and psychiatrist remain chillingly contemporary Today World News

Frantz Fanon at 100: the teachings of the 20th century thinker and psychiatrist remain chillingly contemporary Today World News

जोमैटो का शेयर 15% चढ़ा:  बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह तेजी, Q1FY26 में कंपनी की कमाई 69% बढ़ी, मुनाफा कम हुआ Business News & Hub

जोमैटो का शेयर 15% चढ़ा: बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह तेजी, Q1FY26 में कंपनी की कमाई 69% बढ़ी, मुनाफा कम हुआ Business News & Hub