in

पहली तिमाही में Union Bank का 12% मुनाफा बढ़कर 4116 करोड़ पर पहुंचा, लेकिन घटी ब्याज से आय Business News & Hub

पहली तिमाही में Union Bank का 12% मुनाफा बढ़कर 4116 करोड़ पर पहुंचा, लेकिन घटी  ब्याज से आय Business News & Hub

Union Bank of India Q1 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 4,116 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी समान अवधि के दौरान बैंक को शुद्ध लाभ 3,679 करोड़ रुपये रहा था. शेयर बाजार को यूनियन बैंक की तरफ से शनिवार को दी गई सूचना में बताया गया कि बैंक की पहली तिमाही के दौरान आय बढ़कर 31,791 करोड़ रुपये हो गई जो ठीक साल भर पहले समान अवधि  के दौरान 30,874 करोड़ रुपये थी.

शुद्ध ब्याज आय में कमी

बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में  बढ़कर 27,296 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही में 26,364 करोड़ रुपये थी. लेकिन बैंक की शुद्ध ब्याज आय तिमाही के दौरान कम होकर 9113 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अविध के दौरान 9,412 रुपये थी.

यूनियन बैंक का परिचालन लाभ भी जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत कम होकर 6,909 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवध के दौरान 7,785 करोड़ रुपये था.

कम हुआ नेट एनपीए

बैंक के शुद्ध NPA या खराब ऋण, एक साल पहले की समान तिमाही के 0.90% के मुकाबले घटकर 0.62% रह गया. इससे, पहली तिमाही के दौरान खराब ऋणों के लिए बैंक का प्रावधान घटकर 1,153 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले ये 1,651 करोड़ रुपये था.

प्रावधान कवरेज अनुपात (provision coverage ration) 93.49% से बढ़कर 94.65% हो गया, जो 1.16% का सुधार है. इसी समय, बैंक ने कहा कि जून, 2025 के लिए परिसंपत्तियों पर रिटर्न (ROA) जून, 2024 के 1.06% से बढ़कर 1.11% हो गया, जो 0.05% का सुधार दर्शाता है. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) बढ़कर 18.3% हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 17.02% था. 

यूनियन बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ और ये जून तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) घटकर कुल कर्ज का 3.52% रह गईं, जो एक साल पहले 4.54% थी. जून 2024 के अंत में बैंक का कुल कर्ज 6.83% बढ़कर 9,74,489 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,12,214 करोड़ रुपये था. 


Source: https://www.abplive.com/business/union-bank-first-quarter-results-net-profit-increased-by-12-percent-but-low-income-from-interest-2982307

Jind News: दबलैन और सच्चा खेड़ा में किसानों ने धान की फसल पर चलाया ट्रैक्टर  haryanacircle.com

Jind News: दबलैन और सच्चा खेड़ा में किसानों ने धान की फसल पर चलाया ट्रैक्टर haryanacircle.com

Hisar News: सातरोड आरओबी पर कल से गर्डर लॉन्चिंग, 21 से 27 तक ब्लॉक मिला पर ट्रेनें चलेंगी  Latest Haryana News

Hisar News: सातरोड आरओबी पर कल से गर्डर लॉन्चिंग, 21 से 27 तक ब्लॉक मिला पर ट्रेनें चलेंगी Latest Haryana News