in

पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़:रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं Today Tech News

पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़:रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं Today Tech News


मुंबई2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल कंपनी TVS मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 577 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 23% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 468 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में TVS मोटर्स का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (संचालन से आय) सालाना आधार पर 16% बढ़कर 8,376 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7,218 करोड़ रुपए रहा था।

टोटल इनकम 15.65% बढ़कर 8,412 करोड़ रुपए रहा
पहली तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, TVS मोटर्स ने 8,412 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 15.63% बढ़ी है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 7,275 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंपनी ने आज (मंगलवार, 6 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

इस साल 45% चढ़ा TVS मोटर्स का शेयर
TVS मोटर्स का शेयर आज (मंगलवार, 6 अगस्त) 0.78% गिरावट के बाद 2,474 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने एक महीने में 3.16%, 6 महीने में 20.83% और एक साल में 84.59% का रिटर्न दिया है। TVS मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 22.53% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.18 लाख करोड़ रुपए है।

TVS मोटर्स का शेयर आज (मंगलवार, 6 अगस्त) 0.78% गिरावट के बाद 2,474 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

TVS मोटर्स का शेयर आज (मंगलवार, 6 अगस्त) 0.78% गिरावट के बाद 2,474 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

पहली तिमाही में TVS ने 10.87 लाख गाड़ियां बेची
TVS मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में टोटल 10.87 लाख गाड़ियां बेची हैं। एक साल पहले की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी ने 9.53 लाख गड़ियां सेल की थीं। सालाना आधार पर कंपनी की सेल में 14% की बढ़ोतरी हुई है। पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) में TVS ने 10.63 लाख गड़ियां बेची थीं। वित्त वर्ष 2023-24 में TVS मोटर्स की टोटल सेल 41.91 लाख गाड़ियों की रही थी।

TVS ने पहली तिमाही में टोटल 10.87 लाख गाड़ियां बेची

कैटेगरी अप्रैल-जून 2024 अप्रैल-जून 2023
बाइक 5,14,000 4,63,000
स्कूटर 4,18,000 3,50,000
मोपेड्स 1,23,000 1,06,000
थ्री-व्हीलर 31,000 35,000
टोटल 10,86,000 9,54,000
इलेक्ट्रिक स्कूटर 51,936 38,642

नोट: स्कूटर की टोटल सेल में EV (इलेक्ट्रिक) की सेल शामिल है।

1911 में बस सेवा से हुई थी TVS की शुरुआत
TVS एक मल्टीनेशनल बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी है। रेवेन्यू के मामले में यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। कंपनी की सालाना की एवरेज एनुअल सेल 30 लाख से ज्यादा है।

हालांकि इसकी मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी 40 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर की है। TVS भारत की दूसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्टर भी है। कंपनी 60 से ज्यादा देशों में अपनी गड़ियां बेचती है।

TVS के संस्थापक टी. वी. सुन्दरम अयंगर ने 1911 में मदुरै की पहली बस सेवा से शुरुआत की और ट्रांस्पोर्टेशन बिजनेस में TVS नाम से कंपनी की स्थापना की, जिसके पास साउदर्न रोडवेज के नाम से ट्रकों और बसों का एक बड़ा बेड़ा था।

खबरें और भी हैं…


पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़:रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं

4 माह पहले तक गा रहे थे दोस्ताना राग, अब अंबेडकर के पोते से क्यों उलझ गई उद्धव सेना; विवाद क्या? Politics & News

इन शहरों में घर लेना अब बजट से बाहर! 5 साल में 50% बढ़ीं कीमतें, इन लोगों की.. Latest Haryana News