[ad_1]
कार्लोस अल्काराज
मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब कार्लोस अल्काराज ने शानदार अंदाज में जीत लिया। उन्होंने फाइनल में चोट से परेशान लोरेंजो मुसेटी को 3-6, 6-1, 6-0 से शिकस्त दी। उनके सामने मुसेटी टिक नहीं पाए और अल्काराज ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया। अल्काराज का मोंटे कार्लो का यह पहला और करियर का टूर स्तर का 18वां खिताब है। इस जीत के बाद स्पेन के 21 साल के अल्काराज विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। वहीं उनके करियर का छठा मास्टर्स 1000 खिताब है।

पहले सेट में अल्काराज को मिली थी हार
मोंटे कार्लो मास्टर्स के फाइनल में पहले सेट में लोरेंजो मुसेटी ने दमदार प्रदर्शन किया और कार्लोस अल्काराज को खूब छकाया। बेहतरीन खेल के दम पर ही मुसेटी ने पहला सेट 3-6 से अपने नाम कर लिया। ऐसे में लग रहा था कि वह अल्काराज को टक्कर देंगे। लेकिन फिर दूसरे और तीसरे सेट में उनका खेल बिखर गया। दूसरा सेट में अल्काराज ने शानदार वापसी करते हुए 6-1 से से अपने नाम कर लिया और स्कोर को बराबरी पर पहुंचा दिया था। उन्होंने दिखाया कि उन्हें बेहतरीन प्लेयर क्यों कहा जाता है।
हार के बाद अल्कराज ने की थी शानदार वापसी
तीसरे सेट में दोनों प्लेयर्स के बीच टक्कर होने की उम्मीद थी, लेकिन लोरेंजो मुसेटी को तीसरे सेट के दौरान दाएं पैर की चोट से परेशान दिखे। चोट की वजह से वह अपने खेल पर फोकस नहीं कर पाए और बार-बार उनका ध्यान भटकता रहा। उन्होंने 0-3 के स्कोर पर इलाज भी कराया। लेकिन उन्हें मूव करने में काफी दिक्कत हो रही थी। जिसका भरपूर फायदा अल्काराज ने उठाया और तीसरे सेट को 6-0 से अपने नाम कर लिया। चोटिल होने की वजह से ही मुसेटी को हार का मुंह देखना पड़ा और उन्होंने सेट के साथ मैच भी गंवा दिया।
यह भी पढ़ें:
कप्तान का भरोसा तोड़ रहा दिल्ली कैपिटल्स का युवा खिलाड़ी, टीम के लिए बना ‘मुजरिम’
संजू सैमसन ने बीच मैदान पर चेक की कोहली की हार्ट बीट, भागते हुए फूलने लगी विराट की सांस
[ad_2]
पहला सेट हारने के बाद भी अल्काराज ने जीता खिताब, रैंकिंग में होगा फायदा – India TV Hindi