in

पहला टेस्ट- सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन से बचाया: साउथ अफ्रीका 216 रन आगे, सिर पर बॉल लगने से बेनेट रिटायर हर्ट Today Sports News

पहला टेस्ट- सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन से बचाया:  साउथ अफ्रीका 216 रन आगे, सिर पर बॉल लगने से बेनेट रिटायर हर्ट Today Sports News
#

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Keshav Maharaj | SA Vs ZIM 1st Test Day 2 Match Reports Sean Williams Keshav Maharaj Wiaan Mulder

बुलवायो34 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

सीन विलियम्स ने 137 रन की पारी खेली।

सीन विलियम्स ने शतकीय पारी खेलकर जिम्बाब्वे को बुलवायो टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फॉलोऑन खेलने से बचा लिया है। हालांकि, टीम रविवार को मैच के दूसरे दिन 216 रन से पिछड़ रही है।

स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। टोनी डी जोरी 22 और वियान मुल्डन 25 रन बनाकर नाबाद हैं। मैथ्यू ब्रीट्जके एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तनाका चिवंगा ने आउट किया। इससे पहले, जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 251 रन पर ऑलआउट हो गई। दिन की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 418/9 के स्कोर पर डिक्लेयर की।

ब्रायन बेनेट हेलमेट पर बॉल लगने के कारण रिटायर हर्ट हो गए। उन्हें प्रिंस मास्वाउरे (7) ने रिप्लेस किया

ब्रायन बेनेट हेलमेट पर बॉल लगने के कारण रिटायर हर्ट हो गए। उन्हें प्रिंस मास्वाउरे (7) ने रिप्लेस किया

जिम्बाब्वे की खराब शुरुआत, 23 रन पर दो विकेट गंवा 418 रन के जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। टीम ने सिर्फ 23 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। 28 रन के टीम स्कोर पर युवा ओपनर ब्रायन बेनेट (19) सिर पर गेंद लगने के कारण कन्कशन हो गए। उन्हें प्रिंस मास्वाउरे (7) ने रिप्लेस किया, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके।

विलियम्स-इरविन ने पारी संभाली 28 रन पर 3 बैटर्स के पवेलियन लौटेने के बाद नंबर-4 पर उतरे सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग इरविन ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला। लेकिन, 119 रन पर कप्तान इरविन 36 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान के आउट होते ही टीम के विकेट गिरने लगे। टीम ने 201 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

विलियम्स-इरविक ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की।

विलियम्स-इरविक ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की।

विलियम्स के आउट होते ही टीम सिमटी टीम के ऊपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। ऐसे में विलियम्स ने एक छोर संभाला और टीम को फॉलोऑन से बचाया। 249 रन पर विलियम्स के आउट होते ही जिम्बाब्वे 251 रन पर ऑलआउट हो गई। विलियम्स ने 164 बॉल पर 137 रन की पारी खेली। अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। केशव महाराज ने 3 विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं।

साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

साउथ अफ्रीका ने पहले दिन 418 रन बनाए

मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 418 रन बनाए थे। कार्बिन बॉश 100 रन और क्वेना मफाका 9 रन पर नाबाद रहे। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस 153 रन बनाकर आउट हुए। वे डेब्यू मैच में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर बने हैं। डेवाल्ड ब्रेविस 51 रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे की ओर से तनाका चिवंगा ने 4 विकेट झटके। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पहला टेस्ट- सीन विलियम्स ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन से बचाया: साउथ अफ्रीका 216 रन आगे, सिर पर बॉल लगने से बेनेट रिटायर हर्ट

तुरंत बदल लें ये 5 छोटी-छोटी आदतें, दिल की सेहत में होगा सुधार Health Updates

तुरंत बदल लें ये 5 छोटी-छोटी आदतें, दिल की सेहत में होगा सुधार Health Updates

Ugandan leader Yoweri Museveni, 80, to seek reelection   Today World News

Ugandan leader Yoweri Museveni, 80, to seek reelection Today World News