in

पहला टी-20- वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 16 रन से हराया: कप्तान शाई होप ने 46 रन बनाए; सील्स-होल्डर ने 3-3 विकेट लिए Today Sports News

पहला टी-20- वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 16 रन से हराया:  कप्तान शाई होप ने 46 रन बनाए; सील्स-होल्डर ने 3-3 विकेट लिए Today Sports News

[ad_1]

चट्टोग्राम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाई होप ने नाबाद 46 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 16 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियाई टीम ने 3 विकेट खोकर 165 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने 46 और रोवमन पॉवेल ने 44 रन की पारी खेली। दोनों नाबाद लौटे।

चट्टोग्राम में बांग्लादेश से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम 19.4 ओवर में 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम से तंजीम हसन शाकिब ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज से जेडेन सील्स और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट लिए।

रोवमन पॉवेल ने अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद 44 रन बनाए।

रोवमन पॉवेल ने अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद 44 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप वेस्टइंडीज के ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दी। एलिक एथनाज और ब्रैंडन किंग ने मिलकर 50 बॉल पर 59 रन जोड़े। एलिक एथनाज 27 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बोल्ड किया। ब्रैंडन किंग को पेसर तस्कीन अहमद ने आउट किया। वे 36 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए।

शाई होप के नाबाद 46 रन 82 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान शाई होप ने कैरिबियाई पारी को संभाला। उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और 28 बॉल पर नाबाद 46 रन बना डाले। पारी में 4 सिक्स और एक चौके भी लगाए। हालांकि दूसरे छोर पर शेरफेन रदरफोर्ड शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने शून्य के स्कोर पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच करा दिया।

पॉवेल ने 4 सिक्स लगाए रोवमन पॉवेल ने अंतिम ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी की और 157.14 की स्ट्राइक रेट से 28 बॉल पर 44 रन बना डाले। उन्होंने पारी में एक चौका और 4 सिक्स लगाए। पॉवेल ने दूसरे छोर पर कप्तान शाई होप के साथ 46 बॉल पर 83 रन जोड़े। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद को 2 विकेट मिले। लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने एक विकेट लिया।

बांग्लादेश ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए 166 रन का पीछा कर रही बांग्लादेशी टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए। सैफ हसन 8, तंजीद हसन तमीम 15, कप्तान लिटन दास 5 और शमीम हुसैन एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। अकील हुसैन ने सैफ हसन और लिटन दास को आउट किया। तंजीद हसन शमीम को जेडेन सील्स और शमीम हुसैन को जेसन होल्डर ने आउट किया।

तंजीम हसन शाकिब ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए एक समय मैच में पिछड़ती दिखती हुई बांग्लादेशी टीम ने वापसी की। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। उन्हें जेडेन सील्स ने अकील हुसैन के हाथों कैच कराया। इसके बाद नुरुल हसन को 5 रन पर खैरी पीयर ने बोल्ड कर दिया। तंजीम हसन शाकिब ने मैच को रोमांचक बनाया। उन्होंने नुसुम अहमद के साथ मिलकर 23 बॉल पर 40 रन जोड़े। शाकिब ने पारी में 3 चौके और एक सिक्स लगाया। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

उनका साथ दे रहे नुसुम अहमद को 20 रन पर जेडेन सील्स ने आउट किया। नुसुम ने 13 बॉल का सामना किया।पारी में 3 चौके और एक सिक्स भी लगाया। रिशाद हुसैन को 6 रन पर होल्डर ने आउट किया। तस्कीन अहमद बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में 10 रन पर हिट विकेट हो गए। वेस्टइंडीज से जेडेन सील्स और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन को 2 विकेट मिला।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
पहला टी-20- वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 16 रन से हराया: कप्तान शाई होप ने 46 रन बनाए; सील्स-होल्डर ने 3-3 विकेट लिए

बिहार के चुनावी मैदान में इस दिन उतरेंगे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव संग महागठबंधन रैली से होगा आ Politics & News

बिहार के चुनावी मैदान में इस दिन उतरेंगे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव संग महागठबंधन रैली से होगा आ Politics & News

Domestic demand to drive fleet operators’ revenues to grow 8-10%: Crisil Business News & Hub

Domestic demand to drive fleet operators’ revenues to grow 8-10%: Crisil Business News & Hub