in

पहलवान विनेश फोगाट की सीट पर हुई बंपर वोटिंग, जानिए कौन जीतेगा जुलाना की जंग? Politics & News

पहलवान विनेश फोगाट की सीट पर हुई बंपर वोटिंग, जानिए कौन जीतेगा जुलाना की जंग? Politics & News

[ad_1]

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार (05 अक्टूबर) को मतदान हो चुका है. इसके नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी वापसी करती हुई नहीं दिख रही है. अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो राज्य में कांग्रेस 10 साल बाद सरकार बनाएगी. इन सब के बीच जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है पहलवान विनेश फोगाट की जुलाना विधानसभा सीट जो जींद जिले में आती है. 

इस सीट पर कांग्रेस ने विनेश फोगाट को मैदान में उतारा है तो बीजेपी ने योगेश बैरागी को. वहीं जेजेपी ने अमरजीत ढंडा को अपनी प्रत्याशी बनाया है. पिछली बार इस सीट पर अमरजीत ने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी. इस सीट पर बंपर वोटिंग हुई. साथ ही बूथ कैप्चरिंग की खबरें भी सामने आईं. अकालगढ़ गांव में बूथ कैप्चरिंग की खबर मिलने के बाद बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनका विरोध किया और धक्का-मुक्की भी की. 

जुलाना सीट की क्या है स्थिति?

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने विनेश फोगाट को आसान सीट नहीं दी है. पिछली कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही थी और करीब 12 प्रतिशत वो पार्टी को मिले थे. जेजपी के अमरजीत ढांडा इस सीट से चुनाव जीते थे. विनेश फोगाट के लिए एक चीज पक्ष में जा सकती है और वो ये कि जेजेपी इस क्षेत्र में कमजोर पड़ती दिख रही है. जेजपी के वोटर बीजेपी के विरोध के वोटर थे तो ऐसे में विनेश के लिए जीत की राह आसान हो सकती है. 

विनेश फोगाट का कांग्रेस में क्या काम?

सीनियर पत्रकार राजुकमार सिंह की अगर मानें तो विनेश फोगाट इस सीट से जीत जाएंगीं. विनेश फोगाट कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण नहीं थी बल्कि उनका विरोध प्रदर्शन महत्वपूर्ण था. इस नेरेटिव ने बीजेपी के खिलाफ काम किया. विनेश फोगाट को कांग्रेस तवज्जो देगी ऐसा भी नहीं दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव पर पहली भविष्‍यवाणी कर ध्रुव ने पलट दिए आंकड़े, जानें पिछली बार क्या था नतीजा

[ad_2]
पहलवान विनेश फोगाट की सीट पर हुई बंपर वोटिंग, जानिए कौन जीतेगा जुलाना की जंग?

क्या अंबाला से अपनी सीट जीत सकते हैं अनिल विज?  Politics & News

क्या अंबाला से अपनी सीट जीत सकते हैं अनिल विज?  Politics & News

सूर्या बोले- मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद:  उनका वर्कलोड मैनेज करना चुनौती; इंजर्ड शिवम दुबे टी-20 सीरीज से बाहर, तिलक बने रिप्लसमेंट Today Sports News

सूर्या बोले- मयंक में एक्स फैक्टर मौजूद: उनका वर्कलोड मैनेज करना चुनौती; इंजर्ड शिवम दुबे टी-20 सीरीज से बाहर, तिलक बने रिप्लसमेंट Today Sports News