[ad_1]
‘मैं दिव्या के साथ रहना चाहता हूं, मैं उसे तलाक देना नहीं चाहता। मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं है। अलग रहने का फैसला दिव्या का है। मैं अपना पक्ष रखूंगा तो भी मेरी कोई सुनवाई नहीं होगी। क्योंकि मैं एक पुरुष हूं।’
.
ये बातें इंटरनेशनल रेसलर दिव्या काकरान के पति नेशनल बॉडी बिल्डर सचिन सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’ से कहीं। उन्होंने कहा- ‘लड़कों की कोई सुनवाई नहीं होती। इसलिए कुछ कहने या बोलने से फायदा नहीं है। हालांकि अभी तक हम दोनों में से किसी ने भी तलाक के लिए केस फाइल नहीं किया है। पढ़िए एक्सक्लूसिव बातचीत…
दिव्या काकरान ने 2023 में बॉडी बिल्डर सचिन सिंह से मेरठ में शादी की थी।
सवाल : दिव्या ने अलग होने का मैसेज पोस्ट किया, क्या कारण था? जवाब : दिव्या ने अलग रहने का मैसेज पोस्ट किया है, ये उसकी मर्जी है ‘विदाउट एनी रीजन’। वो कहती है कि उसे मेरे साथ नहीं रहना, तो नहीं रहना…। वो अभी चंडीगढ़ में अपनी किसी सहेली के साथ रह रही है। शुरू से ही वो उनके साथ पिछले 10 साल से रह रही है।
मैं दबाव देकर उससे ये नहीं कह सकता कि उसे मेरे साथ रहना पड़ेगा। दिव्या ने ये फैसला क्यों लिया, सोशल मीडिया पर क्यों ये सब पोस्ट की, ये भी मैं नहीं बता सकता। मैंने तो कुछ पोस्ट नहीं किया।
सवाल : आपने भी उनके साथ की फोटो हटाई? जवाब : उन्होंने अपने सोशल मीडिया से हमारी तस्वीरें हटा लीं तो मैंने भी उन तस्वीरों को हटा दिया है। अपने पिता से ही वो इस बारे में सब बात करती हैं।
शादी के बाद वो मेरी फैमिली के साथ दो-तीन दिन ही रही हैं। वो दिल्ली रहती थीं, फिर मेरठ में हम दोनों ही साथ रहते थे। हमारे साथ हमारी फैमिली नहीं रहती थी।

सचिन सिंह अक्सर जिम करते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हैं।
सवाल : आपको क्या लगता है, ऐसा क्यों हुआ? जवाब : हमारे बीच कुछ गलत है, ये मुझे नहीं लगता। कुछ बिगड़ रहा है, ये भी मुझे समझ नहीं आता। ये दिव्या की पर्सनल चॉइस है। हमारी अरेंज मैरिज हुई थी।
शादी से पहले मैंने उससे कभी बात नहीं की थी, न ही हमने एक दूसरे को देखा था। मेरे पिताजी और दिव्या के पिताजी दोनों पुराने मित्र हैं। उन्होंने ही हमारी शादी कराई थी। वो अपने पेरेंट्स से ही सारी बात करती हैं।
सवाल : किसी ने डायवोर्स फाइल नहीं किया जवाब : अभी तो हम दोनों में से किसी ने डायवोर्स फाइल नहीं किया है। बस उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हमारे बीच कोई झगड़ा नहीं है।

सवाल : आपको क्या लगता है कि दिव्या के जिंदगी में क्या चल रहा? जवाब : जो नायब तहसीलदार हो, अपने आप में नेम, फेम हो, कौन नहीं शादी करेगा। उसके लिए लड़कों की कमी है क्या? बड़ा फैसला मेरे लिए हो सकता है। लेकिन, सामने वाले के लिए नहीं हैं। उसके लिए 100 ऑप्शन हैं। उनकी जिंदगी में कोई है या नहीं, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता।
सवाल : आपके जीवन पर इसका क्या असर होगा? जवाब : मैं अपनी बात कहूं तो मैं जिससे एक बार जुड़ता हूं, जिंदगी भर उसी से जुड़ा रहता हूं। एक मेरा डॉगी था, जिसको गुजरे हुए तीन से चार महीने हो चुके। लेकिन, आज भी मुझे उसकी याद आती है। वो मेरी हर प्रोफाइल फोटो में वो डॉगी है। जिसको हमने अपना लिया तो अपना लिया। अपनाने से पहले सोचना था।
लेकिन, अब किसी और के बारे में नहीं सोच सकता। मैं और मेरी फैमिली ऐसी नहीं है। अपना स्तर ऐसा नहीं कि आज यहां, कल वहां। अकेले रहना पसंद है, लेकिन ये सब नहीं।

सवाल : आपने क्या उनके शोहरत देखकर प्यार किया? जवाब : निस्वार्थ शादी की है, निस्वार्थ प्यार किया है। उसके नाम, फेम से कभी प्यार नहीं किया। अगर कोई पत्नी IAS हो तो आपके पति आपके पैर धोकर पिएंगे, या आपके पति IAS हैं तो आप उसके पैर धोकर पिओगे। ऐसा नहीं हो सकता। मेरे पापा पुलिस में दरोगा है, लेकिन वो दुनिया के लिए मेरे लिए सबसे पहले वो मेरे पापा है, उसके बाद कुछ और हैं।
सवाल : आपकी उनसे आखिरी बार बात कब हुई? जवाब : मेरी दिव्या से आज ही (17 जुलाई) बात हुई थी। उस पर ही सब डिपेंड है कि अब क्या करना है। आज हमारी नॉर्मल बात हुई है। दिव्या को जो दिक्कतें हैं, वो उनको बताना नहीं चाहती।

दिव्या के पति सचिन प्रताप नेशनल बॉडी बिल्डर खिलाड़ी हैं।
सवाल : आप अपनी बात कब रखेंगे? जवाब : मेरा पक्ष बताने का अभी समय नहीं है। अभी मैं एक प्रकार से अपने मौन पर हूं। सही समय आपने पर मैं अपना पक्ष जरूर रखूंगा।
जो कमियां या बातें मेरे बारे में बताई गई हैं, मैं उन पर अपना जवाब अपना पक्ष जल्द ही रखूंगा। आपको बताऊंगा। मैं चाहता हूं मीडिया में कुछ न आए अभी के लिए। परिवार का लिया फैसला, बाद मैं आपको बता दूंगा।
21 फरवरी 2023 को हुई थी शादी मुजफ्फरनगर की रहने वाली दिव्या काकरान ने 21 फरवरी, 2023 को मेरठ के जिम ट्रेनर और नेशनल बॉडी बिल्डर खिलाड़ी सचिन प्रताप सिंह से शादी की थी। विवाह मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में हुआ था। शादी से एक साल पहले यानी 2022 से दिव्या और सचिन रिलेशनशिप में थे।
सचिन के पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वह इंस्ट्रक्टर के रूप में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देते हैं। 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने के बाद उन्हें रेलवे के टीटी पद से प्रमोट कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नायब तहसीलदार पद पर नियुक्त किया गया।
दिव्या ने लिखा था- कठिन फैसले के लिए दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा दिव्या काकरान ने 15 जुलाई को पति सचिन से तलाक का ऐलान किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी। जिसमें कहा- यह मेरे जीवन के सबसे भावनात्मक और कठिन अध्यायों में से एक रहा है। इसमें बहुत दर्द, चिंतन और आत्ममंथन करना पड़ा, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। यह फैसला साझा करना आसान नहीं था, लेकिन अपने समर्थकों के सहयोग के चलते उन्होंने इसे साझा करना जरूरी समझा।

दिव्या काकरान ने सोशल मीडिया पर तलाक को लेकर भावुक पोस्ट की।
धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं दिव्या ने आगे लिखा- अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही हूं। जीवन कभी-कभी ऐसा मोड़ ले लेता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं करता। खुद को स्थिर करने की कोशिश कर रही हूं और उन रास्तों पर चल रही हूं, जिनकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने अपने माता-पिता और परिवार का उनके हर फैसले में साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

——————————-
यह खबर भी पढ़ें
अंतरिक्ष से लौटकर शुभांशु ने पत्नी को गले लगाया: बेटे को गोद में उठाया; कहा-अपनों से मिलना भी अंतरिक्ष की तरह अद्भुत

अंतरिक्ष में 18 दिन रहकर धरती पर लौटे लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को पत्नी कामना और 6 साल के बेटे किआश से मुलाकात की। शुभांशु ने पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाया।
शुभांशु ने तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- अंतरिक्ष की उड़ान अद्भुत होती है, लेकिन लंबे समय बाद अपनों से मिलना भी उतना ही अद्भुत होता है। धरती पर लौटकर जब परिवार को गले लगाया तो लगा कि जैसे घर आ गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
पहलवान दिव्या के पति बोले- मैं तलाक नहीं चाहता: मुझे पत्नी से बेइंतहा प्यार, मैं पुरुष हूं मेरी सुनवाई नहीं – Meerut News