अंबाला। पहलगाम में हुए हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार रात को कटरा से नई दिल्ली के बीच एक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया। इस ट्रेन के माध्यम से कश्मीर से आए लगभग 1095 यात्रियों को नई दिल्ली की तरफ रवाना किया गया। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को खाने-पीने के सामान के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई। ये जानकारी उत्तर रेलवे के प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने दी।
उन्होंने बताया कि कश्मीर में फंसे लगभग 165 पर्यटकों को ट्रेन नंबर 12920, 22942, 20434, 22432, 12414, 12446 तथा 14662 के माध्यम से गंतव्य स्टेशन की तरफ भेजा गया। इसी प्रकार कश्मीर से उधमपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लगभग 170 यात्रियों को ट्रेन नंबर 14504, 14612, 22462 और 12550 के माध्यम से नई दिल्ली की तरफ भेजा गया। इसके अलावा विशेष ट्रेन संख्या 04612 के माध्यम से 580 यात्रियों को नई दिल्ली तक पहुंचाया गया। इस दौरान बीच रास्ते के रेलवे स्टेशनों उधमपुर और जम्मू आदि पर आरपीएफ व जीआरपी टीमों की मदद से यात्रियों को जरूरी सामान मुहैया करवाया गया।
कश्मीर से लौटने वाले पर्यटकों की सुख-सुविधा के लिए रेलवे ने तीन मंडलों के प्रबंधकों को निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसमें जम्मू मंडल के अलावा फिरोजपुर और अंबाला मंडल शामिल हैं। संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो सफर के दौरान स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए तैयार रहें ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं रात्रि ड्यूटी पर स्टेशन पर तैनात रहने वाले अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
नई दिल्ली से कटरा के लिए रवाना होगी एक और विशेष रेल गाड़ी
कश्मीर से वापिस लौट रहे पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक ओर विशेष ट्रेन के संचालन का फैसला किया है जोकि वीरवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी। ट्रेन नंबर 04611 का संचालन नई दिल्ली से रात 11.50 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन बीच रास्ते पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, ढंडारी कलां, जालंधर छावनी, पठानकोट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशन पर ठहरेगी। वापसी में अगले दिन इस ट्रेन का संचालन कटरा से नई दिल्ली की तरफ किया जाएगा। इसका फैसला पर्यटकों की संख्या के हिसाब से किया जाएगा।