in

पहलगाम हमले को लेकर आतंकियों पर भड़के नवाजुद्दीन, बोले – ‘बहुत गुस्सा..’ Latest Entertainment News

पहलगाम हमले को लेकर आतंकियों पर भड़के नवाजुद्दीन, बोले – ‘बहुत गुस्सा..’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Nawazuddin Siddiqui On Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को एक हफ्ता पूरा होने वाला है. लेकिन अभी भी पूरा देश इस घटना से सहमा हुआ है. इस हमले में कई पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई थी. जिसको लेकर सिर्फ राजनेता ही नहीं सेलेब्स ने भी खूब रोष जाहिर किया. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस घटना पर बात की औऱ कहा कि मेरे मन में बहुत गुस्सा है.

पहलगाम हमले पर क्या बोले नवाजुद्दीन?

दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्म ‘कोस्टाओ’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कई इवेंट में एक्टर इस हमले की निंदा करने के लिए अपने हाथ पर काली पट्टी बांधे हुए भी नजर आए. वहीं अब नवाज ने इसको लेकर खुलकर बात की. एएनआई से बात करते हुए नवाज ने कहा कि, ‘मेरे मन में बहुत गुस्सा और दुख है. हमारी सरकार काम कर रही है और आतंकवादियों को सजा मिलनी ही चाहिए. ये बहुत शर्मनाक है.’

इस घटना ने पूरे देश को एक कर दिया – नवाज

नवाज ने आगे कहा कि,  ‘जो कुछ भी हुआ वो बहुत ही दुखद है. मैं यही कहूंहा कि कश्मीर के लोग जिस तरह से टूरिस्ट का स्वागत करते हैं, वो पैसे और बाकी सब चीजों से बहुत परे है. कश्मीरियों के दिल में वहां आने वाले सभी टूरिस्ट के लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार ही भरा हुआ है. ‘हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख और ईसाई हो, सभी ऐसी दुखद घड़ी में एक साथ आ जाते हैं. यही हमारे लिए गर्व की बात है. इस घटना से पूरा देश एक हो गया है.’

कब रिलीज होगी नवाज की फिल्म कोस्टाओ?

बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘कोस्टाओ’  में की तो ये एक कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीज की कहानी है. जिसमें नवाज उनका किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन सेजल शाह ने किया है.  बता दें कि ये फिल्म 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें-

रवीना टंडन की एक्स भाभी हैं पॉपुलर शो ‘हम पांच’ की ये हीरोइन, क्या आप जानते हैं नाम?

 



[ad_2]
पहलगाम हमले को लेकर आतंकियों पर भड़के नवाजुद्दीन, बोले – ‘बहुत गुस्सा..’

पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों में छिड़ गई जंग! दिनेश कनेरिया ने खोल शाहिद अफरीदी की पोल Today Sports News

पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों में छिड़ गई जंग! दिनेश कनेरिया ने खोल शाहिद अफरीदी की पोल Today Sports News

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल के सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने Today Sports News

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल के सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने Today Sports News