in

पहलगाम हमले के शोक के बीच हिसार में जश्न: एचएयू में आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो, अभय चौटाला बोले- शर्म आनी चाहिए – Hisar News Chandigarh News Updates

पहलगाम हमले के शोक के बीच हिसार में जश्न:  एचएयू में आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो, अभय चौटाला बोले- शर्म आनी चाहिए – Hisar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

हिसार के एचएयू में आज होना है गुरदास मान का कार्यक्रम।

#

पहलगाम हमले के बाद देश में लोग गुस्से में हैं। आतंकी हमले के बाद से देश में शोक की लहर है, लेकिन दूसरी ओर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि हिसार अपने ऑडिटोरियम में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

.

इस कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो आयोजित किया जा रहा है। यह शो ऐसे समय में हो रहा है, जब आतंकी हमले के बाद देश में गम का माहौल है और लोग जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं हिसार में रंगारंग कार्यक्रम से लोग नाराज हैं।

एचएयू ने आयोजकों को शो की अनुमति भी दे दी है। एचएयू ने ऑडिटोरियम देने के बदले आयोजकों से किराया भी लिया है। इस बारे में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। जब देश में इतना बड़ा हादसा हो गया है और सरकार सख्त कार्रवाई करने की बजाय जश्न मना रही है। एचएयू के वीसी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए।

हिसार के एचएयू में इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम के बाहर लगा कार्यक्रम का पोस्टर।

कांग्रेस मेयर उम्मीदवार बोले- देश में शहादत पर मस्ती ठीक नहीं वहीं हिसार से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कृष्ण सिंगला टीटू का कहना है कि एचएयू में ऐसे प्रोग्राम को रद कर देना चाहिए। कम से कम 10 दिन तो बीत जाने देते। ऐसे मौके पर जब देश शोक में डूबा हुआ है। यह कोई छोटी त्रासदी है। उन परिवारों पर क्या बीत रही होगी जिन्होंने अपने परिवार का लाल खोया है या अपना खोया है।

कृष्ण सिंगला ने कहा कि सरकार को भी अपने कार्यक्रम कुछ दिन के लिए स्थगित कर देने चाहिए। देश में शहादत पर मस्ती करना ठीक नहीं है। सिंगला ने कहा कि 1995 में डबवाली में अग्निकांड हुआ तब हरियाणा में भजनलाल की सरकार थी। हिसार में एक बड़ा कार्यक्रम सरकार का होना था मगर भजनलाल उस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे मगर कार्यक्रम रद कर दिया गया था।

आज होना है कार्यक्रम, टिकटें बेची जा रही

दरअसल, हिसार में गुरदास मान का कार्यक्रम आज शाम 26 अप्रैल को होना है जिसका समय शाम 7 बजे का रखा गया है। इस कार्यक्रम में आयोजकों ने लाखों रुपए लेकर एचएयू से ऑडिटोरियम लिया है। इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम रखा गया है। आयोजकों के नंबर पर जब फोन कर बात करने का प्रयास किया तो उनका नंबर लगातार व्यस्त आ रहा था।

[ad_2]
पहलगाम हमले के शोक के बीच हिसार में जश्न: एचएयू में आज पंजाबी सिंगर गुरदास मान का शो, अभय चौटाला बोले- शर्म आनी चाहिए – Hisar News

Trump met with Ukrainian President Zelenskyy before Pope Francis’ funeral Today World News

Trump met with Ukrainian President Zelenskyy before Pope Francis’ funeral Today World News

रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जानें  – India TV Hindi Politics & News

रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की, जानें – India TV Hindi Politics & News