{“_id”:”6809293ff747441d88071c51″,”slug”:”pahalgam-terror-attack-himanshi-told-that-vinay-had-caught-two-terrorists-2025-04-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पहलगाम आतंकी हमले में नया खुलासा: दो आतंकियों को पकड़ लिया था विनय ने, एक ने छूटकर मार दी सिर में गोली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जितेंद्र नरवाल, अमर उजाला, करनाल
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 24 Apr 2025 05:08 AM IST
विनय के परिवार के लोगों ने बताया कि हिमांशी ने घटना के कुछ देर बाद फोन किया था। उसने बताया था कि वे लोग पहलगाम में होटल से निकलकर कुछ दूर ही पहुंचे थे कि आतंकी आ गए। आतंकी सबका नाम और धर्म पूछ रहे थे।
विनय के शव के पास बैठीं पत्नी हिमांशी – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
विनय की पत्नी हिमांशी ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया, विनय ने दो आतंकियों को पकड़ लिया। दोनों को अपनी बाहों में कस लिया था। लेकिन, एक जोर लगाकर छूट गया। उसने ही विनय के सिर में गोली मार दी। आतंकी हमले के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हिमांशी मदद मांग रही हैं। लोगों से कह रही हैं कि गोली मार दी। उन्होंने (आतंकियों ने ) पहले नाम पूछा और फिर मजहब। इसके बाद गोली मार दी। हिमांशी बहुत परेशान नजर आ रही हैं। उनका एक फोटो भी वायरल हुआ। इसमें वह विनय के शव के पास बैठीं नजर आ रही हैं।
Trending Videos
[ad_2]
पहलगाम आतंकी हमले में नया खुलासा: दो आतंकियों को पकड़ लिया था विनय ने, एक ने छूटकर मार दी सिर में गोली