[ad_1]
मनोज मुंतशिर
जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले का गुस्सा समय के साथ बढ़ता जा रहा है। बीते रोज हुए इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भारत सरकार एक्शन में है और 48 घंटे के अंदर सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है। इतना ही नहीं सिंधु नदी जल समझौते को भी भारत ने रोक दिया है। साथ भारतीय कलाकारों का भी गुस्सा निकल रहा है। बुधवार को बॉलीवुड के राइटर और लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने भी एक वीडियो जारी कर आतंकियों पर हमला बोला है। मनोज मुंतशिर ने वीडियो जारी कर जमकर भड़ास निकाली है।
मनोज मुंतशिर ने निकाली भड़ास
इस आतंकी हमले से बौखलाए मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘बधाई हो, ये गोलियां आपके किसी अपने को नहीं लगी। पहलगाम में आपका कोई बेटा या भाई नहीं मारा गया। लेकिन कितने दिन बचोगे? कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे। कलकत्ता में मारे जाओगे। गोधरा में मारे जाओगे। दिल्ली और मुजफ्फरनगर में मारे जाओगे। अगर तुमने तय ही कर लिया है कि तुम शेर नहीं बकरे हो तो कटने के लिए भी तैयार रहो। नंबर बस आने ही वाला है। हर हर महादेव बोलकर तुम एक तो हो नहीं सकते, तो अल्लाह-हू-अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो। कलमा-वलमा ही सीख लो। जान तो बच जाएगी। सर तो धड़ से अलग नहीं होगा… बुरा लग रहा है ना? उंगलियां मचल रही हैं कॉमेंट में मुझे गालियां देने के लिए। जितनी उंगलियां मचल रही हैं अगर तुम्हारी भुजाएं उतना ही फड़कतीं तो 25 निर्दोष हिंदुओं की ऐसे अकाल मृत्यु नहीं होती। और प्रॉब्लम ये है कि तुम अब भी नहीं समझोगे।’
ट्रोलर्स को भी आड़े हाथों लिया
मनोज मुंतशिर ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले लोगों को भी करारा जवाब दिया है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘और सुनो, ये तो कहना ही मत कि आतंकवाद का कोई मजहब और मुल्क नहीं होता। ये इंस्टाग्राम पर चार लफंगों की रील देखकर जो लिबरल ज्ञान जागा है ना तुम्हारे अंदर, मेरी नजर में इसकी वैल्यू 2 टके की है। संतोष जगदाले को अब तक तो जान ही गए होगे, उनका परिवार जान बचाकर टेंट में छिप गया था। पाकिस्तानी दरिंदों ने टेंट से संतोष को बाहर बुलाया और कलमा पढ़ने को कहा। संतोष कलमा नहीं पढ़ पाए तो उनको गोली मार दी। मंजूनाथ कर्नाटक से थे, उनकी पत्नी पल्लवी के सामने आतंकियों ने उन्हें तड़पा-तड़पाकर मारा। पल्लवी ने कहा कि मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार दो। जवाब मिला, तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ और मोदी से कह दो। हां, हम बिल्कुल मोदी से कहेंगे।’

अक्सर ही राष्ट्रीय मुद्दों पर बोलते हैं मनोज मुंतशिर
बता दें कि मनोज मुंतशिर अक्सर ही राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार रखते रहते हैं। बीते दिनों में अपने कई बयानों को लेकर मनोज काफी सुर्खियां भी बटोर चुके हैं। हाल ही में फुले फिल्म के ट्रेलर के बाद छिड़े ब्राह्मणों पर विवाद को लेकर भी मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को जमकर खरी-खोटी सुनाई थीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा था।

[ad_2]
पहलगाम आतंकी हमले पर फट पड़े मनोज मुंतशिर, वीडियो जारी कर निकाला गुस्सा – India TV Hindi