[ad_1]
French President Emmanuel Macron (L) PM Narendra Modi (R)
Emmanuel Macron Speaks PM Narendra Modi: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “भारत के लोग इस तरह के मुश्किल समय में फ्रांस की एकजुटता और दोस्ती पर भरोसा कर सकते हैं। हम हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट रहे हैं और हमेशा एकजुट रहेंगे।”

‘यह अस्वीकार्य है’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के अनुसार, इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवादी हमले के दौरान सामने आई बर्बरता पूरी तरह से अस्वीकार्य है।
इन नेताओं ने भी की पीएम मोदी से बात
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अलावा जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी। इन सभी नेताओं ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर भारत के साथ अपनी एकजुटता प्रकट की थी। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
भारत ने उठाए कड़े कदम
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 1960 में हुई सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। बृहस्पतिवार को इसकी आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इससे पहले बुधवार को भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए संधि को निलंबित करने सहित कई अन्य फैसलों की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
पहलगाम आतंकी हमले के बाद इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से की बात, जानें क्या कहा – India TV Hindi