in

पहलगाम: आतंकियों का ‘पाक कनेक्शन’ कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैम – India TV Hindi Politics & News

पहलगाम: आतंकियों का ‘पाक कनेक्शन’ कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैम – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अब तस्वीरें साफ होती जा रही हैं और इस आतंकी हमले पर बहुत बड़ा खुलासा है, जिन चार आतंकियों ने 26 बेगुनाहों की बेरहमी से जान ले ली, उनकी तस्वीरें सामने आ गई हैं। जानकारी के मुताबिक दो आतंकी पश्तो भाषा में बात कर रहे थे। हमला करने वाले ये दो आतंकी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है। इनमें एक आतंकी आसिफ शेख जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी बताया जा रहा है। चार आतंकियों में से तीन आतंकियों के नाम भी सामने आए हैं। इनके कोड में नाम थे, आसिफ फौजी का नाम मूसा था, सुलेमान शाह का नाम युनूस था, अबु तल्हा का कोड नामआसिफ था तीनों आतंकियों के कोड नेम थे।

#

आतंकियों के शरीर पर लगे थे बॉडी कैम

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के शरीर पर बॉडी कैम लगे थे और उन्होंने पूरी घटना का वीडियो बनाया था। आतंकियों ने टूरिस्टों को पहले सिर झुकाने को कहा और उसके बाद AK-47 और अमेरिकन M-14 राइफल से गोली मारनी शुरू कर दी। जांच एजेंसियों ने तीन संदिग्धों का स्केच भी जारी किया था, उसके तुरंत बाद अब चारों आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

#

हमले के स्थान पर मिले संचार उपकरण

पहलगाम हमले की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को घटनास्थल के पास से काफी एडवांस कैटेगरी के संचार उपकरण मिले हैं, जिससे पता चलता है कि आतंकियों को कहीं बाहर से लॉजिस्टिक सपोर्ट और सहयोग मिल रहा था। खुफिया एजेंसियों ने दावा किया है कि हमलावर आतंकी पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव के साथ प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे और वहां बैठे उनके आकाओं को पूरी जानकारी लाइव मिल रही थी। 

Latest India News



[ad_2]
पहलगाम: आतंकियों का ‘पाक कनेक्शन’ कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैम – India TV Hindi

40 साल के बाद महिलाओं को लेनी चाहिए ऐसी डाइट, नहीं होगी कोई परेशानी Health Updates

40 साल के बाद महिलाओं को लेनी चाहिए ऐसी डाइट, नहीं होगी कोई परेशानी Health Updates

Dialysis patients struggle to get treatment in blockaded Gaza; officials say hundreds have died Today World News

Dialysis patients struggle to get treatment in blockaded Gaza; officials say hundreds have died Today World News