[ad_1]
Last Updated:
Harayana Weather Live: हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है और तापमान लगातार गिर रहा है. 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश व तेज हवाओं की संभावना है. साथ ही AQI स्तर भी खराब बना हुआ है. मौसम विशेषज्ञों ने किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
Harayana Weather Live: हरियाणा में इन दिनों ठंड ने अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन हो या फिर रात ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है. धूप निकलने के बावजूद हवा की चुभन से राहत नहीं मिल रही ओर तापमान लगातार गिरता जा रहा है और कई जिलों में पारा सामान्य से काफी नीचे पहुंच चुका है, लेकिन हालात ऐसे हैं कि लोग पूरे दिन ठंड से जूझते नजर आ रहे हैं. आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा में कल यानी 25 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में सबसे कम तामपान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के पलवल जिले में तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. हरियाणा में आज सुबह का तापमान 9°C है, जबकि अंबाला जिले का सुबह के समय तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज यानि 26 जनवरी के लिए प्रदेश में कहीं भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिसके चलते सुबह से ही धूप खिली रहेगी. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज रात से पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा समेत आसपास के राज्यों को प्रभावित करेगा, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश, तेज हवाएं और कड़ाके की ठंड का दौर बना रह सकता है.
वहीं कृषि मौसम विभाग के सीनियर साइंटिस्ट डॉ. चंद्रशेखर के मुताबिक आज पंचकूला और यमुनानगर के आसपास हल्की बारिश की संभावना जताई है. जबकि IMD की मानें तो 26 जनवरी की शाम से मौसम में फिर बदलाव आएगा और 27 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि 27 जनवरी को बारिश के बाद और 28 जनवरी से हवाओं की दिशा बदलेगी, जिससे एक बार फिर से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी. वहीं 29-30 जनवरी मौसम अपेक्षाकृत शुष्क रहेगा, लेकिन कोहरा और ठंड का असर कमजोर नहीं होगा.जबकि 31 जनवरी को उत्तर भारत में आमतौर पर सर्दी बनी रहेगी और कोहरे की संभावना बनी रहेगी. बारिश और बादल की गतिविधियां सीमित रहने का अनुमान है.ऐसे में 1 फरवरी को दिन ठंडा और हवादार रहेगा, वहीं कोहरे की सुबह आम रहेगी. इस दिन हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना ज्यादा है.
वहीं मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए कृषि कार्य करें और फसलों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए आवश्यक उपाय अपनाएं.इसके साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि ठंड और खराब मौसम को देखते हुए गर्म कपड़ों का प्रयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.
AQI लेवल हुआ काफी ज्यादा खराब
हरियाणा में एक तरफ तो मौसम की मार देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ AQI लेवल भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल aqi.in की माने तो हरियाणा के फरीदाबाद जिले में AQI लेवल 257 देखने को मिला है जबकि राजधानी दिल्ली में AQI लेवल 206 दर्ज किया गया है. वहीं गुरुग्राम जिले में सुबह के समय AQI लेवल 198 देखने को मिला है, जबकि अंबाला जिले में AQI लेवल सुबह के समय 203 दर्ज किया गया है.
About the Author
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में प्रिंट मीडिया से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों म…और पढ़ें
[ad_2]




