in

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: हरियाणा में 5 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, नौतपा का आखिरी दिन भी रहा ठंडा Latest Haryana News

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: हरियाणा में 5 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, नौतपा का आखिरी दिन भी रहा ठंडा  Latest Haryana News

[ad_1]

उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके असर से प्रदेश में 5 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना रहेगी। वहीं, नौतपा के आखिरी दिन सोमवार को भी प्रदेश में कई जिलों में बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने इन संबंध में येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Trending Videos

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 30 मई को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को भी प्रदेश के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों में 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा कई जिलों में दिनभर बादल भी छाए रहे। बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई और यह सामान्य से 6.6 डिग्री तक नीचे पहुंच गया। सिर्फ सिरसा जिले को छोड़ कर प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। गुरुग्राम व महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री रहा, जो कि प्रदेश में सबसे कम रहा।

आगे ऐसा रहेगा मौसम

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे 5 जून तक हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, अंधड़ और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियों की संभावना बन रही है। इस दौरान बंगाल की खाड़ी व अरब सागर दोनों से नमी मिलेगी।

इतनी हुई बारिश

भिवानी-5.5 एमएम

हिसार-1.0 एमएम

नूंह-1.5 एमएम

नोट– बारिश का यह आंकड़ा सुबह साढ़े 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक का है।

[ad_2]
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय: हरियाणा में 5 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, नौतपा का आखिरी दिन भी रहा ठंडा

China says U.S. moves on computer chips and student visas ’seriously violate’ tariffs truce Today World News

China says U.S. moves on computer chips and student visas ’seriously violate’ tariffs truce Today World News

जींद: सीआईए की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो बदमाशों के टांग में लगी गोली  haryanacircle.com

जींद: सीआईए की बदमाशों के साथ मुठभेड़, दो बदमाशों के टांग में लगी गोली haryanacircle.com