[ad_1]
Harayan Weather Live: हरियाणा का मौसम इन दिनों कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है. ठंड की मार है, कोहरा भी जबरदस्त है और अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में फिर बदलाव की उम्मीद है. मौसम विभाग ने साफ कहा है कि आज से पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में दस्तक देने वाला है. इसकी वजह से ज्यादातर इलाकों में कोहरा और शीतलहर का असर बढ़ सकता है. इसी वजह से पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सुबह का हाल ये रहा कि कई जिलों में इतनी घनी धुंध छाई रही विजिबिलिटी तो मानो खत्म ही हो गई. फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, करनाल, कैथल, जींद, महेंद्रगढ़ (नारनौल), पलवल और यमुनानगर हर जगह कोहरे की चादर तनी रही. फरीदाबाद में तो रातभर और सुबह तक लोग इसी घने कोहरे के बीच घर से निकले. ठंड और कम विजिबिलिटी ने आम दिनचर्या को भी मुश्किल बना दिया. दफ्तर के लोग, सब्ज़ी मंडी के किसान सभी को परेशानी झेलनी पड़ी. ठंड को देखते हुए ही हरियाणा सरकार ने बच्चों की स्कूल की छुट्टी बढ़ा दी. पहले 15 जनवरी तक स्कूल खुलने वाला था.18 जनवरी को रविवार है अब बच्चे सोमवार को यानी 19 जनवरी को स्कूल जायेंगे.
लेकिन इन सबके बीच एक राहत भी रही. कड़ाके की सर्दी के बावजूद दिन का तापमान थोड़ा बढ़ा है. 16 जनवरी को पूरे हरियाणा में अधिकतम तापमान औसतन 1.5 डिग्री ऊपर गया मगर फिर भी दिन का तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री नीचे ही रहा. यानी, ठंड अभी भी पूरी तरह से गई नहीं है बस दोपहर में हल्की धूप ने थोड़ी राहत दी.
सिरसा सबसे गर्म रहा यहां तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रोहतक, हिसार और चंडीगढ़ जैसे इलाकों में भी हल्की गर्माहट महसूस हुई. चंडीगढ़ का तापमान 19.5 डिग्री दर्ज हुआ जो औसत से थोड़ा ज्यादा रहा. हिसार में भी पारा 19.6 डिग्री छू गया. दूसरी तरफ, अंबाला, करनाल, नारनौल, कैथल और पानीपत में ठंड अब भी जोर पर है. करनाल का तापमान तो 13.2 डिग्री तक गिर गया जो सामान्य से काफी कम है.
बारिश की बात करें तो पूरे दिन कहीं भी बारिश नहीं हुई. मौसम बिलकुल सूखा रहा दोपहर में धूप जरूर निकली जिससे थोड़ी राहत मिली. मगर सुबह और रात की सर्दी अभी भी तगड़ी है लोग गर्म कपड़े, टोपी और मफलर पहनकर ही निकल रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिकों ने साफ कह दिया है कि ठंड अभी खत्म नहीं हुई. आज से 19 जनवरी तक दो पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में सक्रिय रहेगा, जिससे मौसम में बदलाव बना रहेगा. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने भी कहा है आज और कल हल्की बूंदाबांदी हो सकती है और 19 जनवरी के बाद भी बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर हरियाणा का मौसम इस समय बदलाव के दौर में है. कोहरा, ठंड और हल्की धूप सब एक साथ मिल रहे हैं. किसानों और आम लोगों को यही सलाह है कि सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें और मौसम अपडेट्स पर नजर रखें. अगले कुछ दिनों में मौसम कभी राहत देगा कभी थोड़ा परेशान करेगा दोनों साथ साथ चलेंगे.
[ad_2]




