in

पशुपालक चंद्रपाल की भैंस ने बहाई दूध की नंदियां! डाइट जानकर रह जाएंगे दंग, कीमत पूछी तो मुस्कुराने लगे! Haryana News & Updates

पशुपालक चंद्रपाल की भैंस ने बहाई दूध की नंदियां! डाइट जानकर रह जाएंगे दंग, कीमत पूछी तो मुस्कुराने लगे! Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Dairy farming: फरीदाबाद के नीमका गांव के चंद्रपाल की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 25 किलो दूध देकर जिले में नाम कमाया. पशुपालन विभाग ने उन्हें 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया.

फरीदाबाद. कहते हैं मेहनत और देखभाल का फल हमेशा मीठा होता है लेकिन हरियाणा के  फरीदाबाद के नीमका गांव के पशुपालक चंद्रपाल ने साबित कर दिया कि भैंस भी अगर अच्छे से पाली जाए तो दूध का दरिया बहा सकती है. चंद्रपाल की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 25 किलो दूध देकर पूरे जिले में नाम कमा लिया और सघन मुर्रा विकास परियोजना के तहत टॉप पर पहुंच गई.

पशुपालन विभाग की इस योजना के तहत Local18 को चंद्रपाल ने बताया कि विभाग मुर्रा नस्ल को बढ़ावा देने के लिए 18 किलो से ऊपर दूध देने वाली भैंस के मालिक को इनाम देता है. इस बार 3 दिन तक लगातार दुग्ध रिकॉर्डिंग की गई जिसमें उनकी भैंस ने 25 किलो दूध का रिकॉर्ड बनाया. इसके बाद विभाग की टीम डॉक्टर और एसडीओ मौके पर पहुंचे चेकिंग हुई और फिर उन्हें 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया.

चंद्रपाल के पास 13-14 मुर्रा नस्ल की भैंसें हैं और खास बात ये है कि सभी 20 किलो से ऊपर दूध देती हैं. वो बताते हैं कि भैंसों की सेहत और दूध की गुणवत्ता के लिए मिनरल मिक्सर, कैल्शियम, हरा चारा, खल, बिनौला, जौ, गेहूं का दलिया और चूरी जैसी संतुलित खुराक दी जाती है. एक भैंस के खाने पर रोजाना करीब 10 किलो राशन और महीने में 10 से 12 हजार रुपये खर्च होते हैं. ज्वार की खेती वो अपने खेतों में ही करते हैं.

चंद्रपाल गर्व से कहते हैं कि उनकी भैंसें कभी बीमार नहीं पड़तीं क्योंकि उन्हें पोषण और देखभाल भरपूर मिलती है. वह पिछले 25 साल से पशुपालन कर रहे हैं जो उनके पिता से विरासत में मिला काम है. शुरुआत 4-5 भैंसों से हुई थी लेकिन मेहनत और लगन से आज संख्या कई गुना बढ़ गई है.

कीमत नहीं बताई

भैंस की कीमत पूछने पर चंद्रपाल मुस्कुराकर कहते हैं कि हम अपनी भैंस की कीमत नहीं लगा सकते, क्योंकि उन्हें बेचना हमारा इरादा ही नहीं है. उनका परिवार जॉइंट फैमिली में रहता है जहां छोटे भाई की हरियाणा रोडवेज में सरकारी नौकरी है और सब मिलकर इस परंपरागत पेशे को आगे बढ़ा रहे हैं.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

पशुपालक चंद्रपाल की भैंस ने बहाई दूध की नंदियां! डाइट जानकर रह जाएंगे दंग

[ad_2]

Yastika, Radha, Tanuja strike half-tons as India A clinch one-day series against Australia A Today Sports News

Yastika, Radha, Tanuja strike half-tons as India A clinch one-day series against Australia A Today Sports News

पंजाबी मूवी में काम कर चुकी अभिनेत्री ED हिरासत में:  रिलायंस ग्रुप से जुड़ा कनेक्शन, फर्जी वेबसाइट बनाई; पंजाब पुलिस ने पुराना केस खोला – Mohali News Chandigarh News Updates

पंजाबी मूवी में काम कर चुकी अभिनेत्री ED हिरासत में: रिलायंस ग्रुप से जुड़ा कनेक्शन, फर्जी वेबसाइट बनाई; पंजाब पुलिस ने पुराना केस खोला – Mohali News Chandigarh News Updates