in

पवेलियन लौटते वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने विराट को चिढ़ाया, कोहली का आया गुस्सा और फिर… Today Sports News

पवेलियन लौटते वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने विराट को चिढ़ाया, कोहली का आया गुस्सा और फिर… Today Sports News

[ad_1]

Virat Kohli Angry Australian Crowd Booed: विराट कोहली के लिए अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 अच्छी नहीं गुजरी है. उन्होंने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शतक लगाया था. इसके बाद से कोहली का बल्ला खामोश ही दिखा है. एक तरफ कोहली बल्ले से फ्लॉप हो ही रहे थे और इस बीच उनकी ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर सैम कोनस्टास के साथ टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद कोहली ऑस्ट्रेलियाई क्राउड के निशाने पर हैं. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्राउड कोहली को चिढ़ा रहा है और फिर उनको गुस्सा आ जाता है. 

यह वाकया मेलबर्न टेस्ट की दूसरी और भारत की पहली पारी के दौरान हुआ, जब विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. कोहली के लौटते वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने उन्हें चिढ़ा दिया, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया. गुस्सा ऐसा कि मानिए कोहली क्राउड से भिड़ने के लिए तैयार हो गए. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि क्राउड भारतीय बल्लेबाज को ‘बू’ कर रहा था. इस बीच क्राउड में मौजूद कई लोग कोहली से कुछ कहते हैं, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता. क्राउड की बात सुनकर कोहली पवेलियन की आधी रास्ता से वापस आते हैं और देखने लगते हैं कि क्राउड में से कौन क्या कह रहा है. कोहली को बाहर आते देख एक शख्स उन्हें वापस अंदर ले जाता है. 

खराब हालत में भारत

मेलबर्न टेस्ट के दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बैटिंग करते हुए 164/5 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. अभी भारतीय टीम 310 रनों से पीछे है. दिन खत्म होने पर टीम के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा नाबाद लौटे. पंत ने 06 और जडेजा ने 04 रन बना लिए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया था. इस दौरान टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार और सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रन बनाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Yashasvi Jaiswal: किसकी थी गलती? जायसवाल के रन आउट को लेकर भिड़े इरफान पठान और संजय मांजरेकर, जानें क्या कहा



[ad_2]
पवेलियन लौटते वक्त ऑस्ट्रेलियाई क्राउड ने विराट को चिढ़ाया, कोहली का आया गुस्सा और फिर…

आलू की खेती में पानी की कमी, कम कीमतों से किसान परेशान, घाटे का आशंका Haryana News & Updates

आलू की खेती में पानी की कमी, कम कीमतों से किसान परेशान, घाटे का आशंका Haryana News & Updates

पाकिस्तान के खूंखार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का था डिप्टी चीफ  – India TV Hindi Today World News

पाकिस्तान के खूंखार आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत, प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा का था डिप्टी चीफ – India TV Hindi Today World News